मेरा सुशांत मामले से कोई लेना देना नहीं है..मुझे बेवजह नि’शाना बनाया जा रहा है- आदित्य ठाकरे

सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार की काफी आलो’चना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग अपना गु’स्सा जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं अब इस मामले में सीएम उद्धव के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray On sushant case) ने भी अपनी चुप्पी तो’ड़ी.

उन्होंने कहा- मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.. मुझे बेवजह नि’शाना बनाया जा रहा है. साथ ही आदित्य ने वि’प’क्षी पार्टियों पर भी ह’मला बोला है.

मेरा सुशांत केस से कोई लेना देना नहीं है

जी हां सुशांत मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ रही है, उसके साथ ही नए नए खुलासे हो रहे हैं. तो वहीं बार बार सीबीआई जांच न होने देने की बात कहकर महाराष्ट्र सरकार आलो’चनाओं का सामना कर रही है. तो इसी बीच अब मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और राज्‍य के कैबिनेट मंत्री आदित्‍य ठाकरे (Aditya Thackeray Opens up on sushant case) ) ने चु’प्पी तो’ड़ी और कहा कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में उन्हें और उनके परिवार को बेवजह नि’शाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

Aditya thackeray reacts on sushant rajput case

लोगों को हमारी सफलता ह’जम नहीं हो रही इसलिए राजनीति कर रहे

आदित्य ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, बॉलीवुड अभिनेता की मौ’त के बाद गं’दी राजनीति हो रही है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि ह’ता’शा के कारण हो रहे राजनी’तिक पे’टद’र्द के चलते मेरे ऊपर आ’रोप लगाए जा रहे हैं. पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह शिवसेना के संस्थापक और दि’वंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के पौत्र हैं और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे महाराष्ट्र और उनके परिवार की छ’वि पर आं’च आए. वहीं अब आदित्य का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Leave a Comment