पद्म श्री विवाद पर अदनान बोले-कांग्रेस ने भी दिया था अवार्ड..उस वक्त में पाकिस्तानी नागरिक था

पद्म श्री दिए जाने के बाद जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो हैं अदनान सामी. आम लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री और यहां तक की राजनेता भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब विवाद को लेकर अदनान सामी (Adnan sami on Award) ने अपनी प्रतिक्रया जाहिर की है और बड़ा बयान दिया. अदनान ने विपक्षी पार्टियों द्वारा उन्हें पद्मा श्री दिए जाने को लेकर कहा कि, जब वह पाकिस्तानी नागरिक थे तो कांग्रेस ने भी उन्हें अवार्ड दिया था.

वहीं अब अदनान का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और एक बार फिर इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. आइये आपको बताते हैं कि, आखिर अदनान ने इस विवाद को लेकर और क्या कहा है.

जब मैं पाकिस्तान का नागरिक था तो कांग्रेस ने भी अवार्ड दिया

भारत की नागरिकता हासिल कर चुके पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें पद्मा पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद कई लोग आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं. वहीं इन सब मसले को लेकर अब अदनान ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बड़ा खुलासा किया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने भी मुझे एक अवॉर्ड दिया था। उस वक्त मैं पाकिस्तान का नागरिक था। अब इस (नरेंद्र मोदी की भाजपा) सरकार ने मुझे अवॉर्ड दिया है. वह आगे कहते हैं-मैं सभी से प्यार करता हूं, इसमें कोई राजनीति नहीं है और न ही किसी को बेवजह विरोध करना चाहिए.

Adnan sami padma award

अदनान आगे कहते हैं कि, विरोधियों का एजेंडा कुछ और है, वे मुद्दे को सिर्फ अपना फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए उठा रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि, अदनान को सम्मानित किये जाने पर कई लोग उनको बधाई भी दे रहे हैं और भारत सरकार की तारीफ़ भी की है.

Leave a Comment