सलमान खान और जैकलीन (Salman or jacqueline) की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लॉक डाउन के बीच भी सलमान ने अपना दूसरा सिंगल शॉट किया और वह आज रिलीज हो गया. गाना (Tere Bina Song)रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सलमान के लुक्स और जैकलीन संग उनके रोमांस की चर्चा शरू हो गई. जाहिर है गाने में दोनों की जोड़ी काफी धांसू और आकर्षक लग रही है. इसी बीच अब कुछ लोगों ने सलमान और जैकलीन की जोड़ी को सबसे परफेक्ट बताते हुए उनकी शादी की चर्चा शुरू कर दी.
जी हां गाने में एक तरफ जहां सलमान और जैकलीन (Salman or jacqueline) के बीच खास अंदाज देखने को मिल रहा है. तो वहीं जैकलीन गाय का दूध भी दुहती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही लोग अब यह कह रहे हैं कि, इन दोनों की जोड़ी को एक नए रिश्ते में ढालने की बात करते नजर आ रहे हैं.
सलमान और जैकलीन की जोड़ी सबसे परफेक्ट

सलमान का दूसरा सिंगल सांग रिलीज हो गया है. तेरे बिना गाने को देखकर हर कोई सलमान और जैकलीन की खूबसूरत जोड़ी की ही चर्चा करता नजर आ रहा है. इसके साथ ही अब लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है कि, यह दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. वहीं कुछ लोगों ने तो #saljack को ट्रेंड भी करा दिया।

ऐसे में अब भाई के फैन्स यह कह रहे हैं कि, कहीं लॉक डाउन के बाद सलमान कोई सरप्राइज तो नहीं देंगे। एक यूजर ने लिखा-भाई भी सिंगल हैं और जैकलीन भी सिंगल. ऐसे में कहीं यह दोनों लॉक डाउन के बीच नए रिश्ते में तो नहीं बंधने वाले हैं. गाने में दोनों के बीच रोमांस और शानदार कैमेस्ट्री देखकर हर कोई दीवाना हो गया है.
दूध दुहती नजर आई जैकलीन
वीडियो में एक जगह जैकलीन गाय का दूध दुहती नजर आ रही हैं. जाहिर है ऐसा दृश्य इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला है. वहीं पनवेल फार्म हाउस में शूट किया गया यह वीडियो काफी शानदार नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसकी ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह आते ही हिट हो गया है और अब कई रिकॉर्ड बनाने वाला है.