सुनील शेट्टी के बेटे का बड़ा बयान- हां मैं नेपोटिज्म प्रोडक्ट हूं, फिल्म मिली लेकिन उससे..

फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स के बच्चे फिल्मों में अपना अपना डेब्यू कर रहे हैं. कुछ कर चुके हैं तो कुछ करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री के अंदर से लगातार नेपोटिज्म की भी बहस देखने को मिलती रहती है. इस डिबेट को लेकर कई बार वा’द विवा’द देखने को मिले हैं. तो अब इस मामले पर दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने बहुत बड़ी बात कह दी है. Ahan का यह बयान अब काफी चर्चा में बना हुआ है.

आपको बता दें कि सुनील शेट्टी के बेटे को हाल ही में IIFA अवार्ड्स में उनकी पहली फिल्म के लिए सम्मानित किया गया है. इस बात से सुनील शेट्टी ख़ुशी से गदगद नजर आ रहे थे. वहीं अब उनके बेटे ने नेपोटिज्म वाली बहस पर बड़ी बात कह दी है.

Ahan Shetty big Statement on Nepotism

IIFA अवार्ड मिलने पर अहन खुशी से गदगद

अबुधाबी में आयोजित हुए IIFA अवॉर्ड में कई डेब्यू स्टार्स को अवार्ड मिले. इसमें सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी शामिल रहे थे. वहीं पहली ही फिल्म के लिए अवार्ड मिलने पर अहान ने प्रतिक्रिया दी.

अहान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मुझे अवॉर्ड मिल रहा था, तब मेरे पापा ठीक मेरे बगल में खड़े थे, मैं देख सकता था कि वो पहले से ही काफी इमोशनल थे और अपने आप उनके आंसू बहा रहे थे, और जब मेरा नाम लिया जाने वाला था.

Ahan shettty Got IIFA for Debut Movie

उससे पहले ही, मेरी मां ने मेरा हाथ बहुत जोर से पकड़ा हुआ था. मेरे पेरेंट्स बहुत खुश थे और मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें प्राउड फील करवाया है.’ बता दें कि बेटे को अवार्ड भी उनके पिता सुनील के हाथों ही मिला था.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

अब बात करें अहन की पहली फिल्म की तो उन्होंने साल 2021 में आई मिलन लुथिरया की फिल्म ‘त’ड़’प’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह एक एक्शन ड्रा’मा फिल्म थी जिसमे अहान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

Ahan shetty or Tara Movie

इस फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतरिया नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी लेकिन अहन की पहली ही फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ़ हासिल हुई थी. इस फिल्म को देखकर यह बिलकुल भी अंदाजा नहीं होगा कि अहान पहली बार एक्टिंग कर रहे हैं. उनके किरदार में काफी प्रभाव नजर आ रहा था जिसको दर्शकों ने भी काफी सराहा था.

स्टार किड होने से एंट्री आसान, लेकिन सफलता तो मेहनत से ही मिलेगी

वहीं नेपोटिज्म मुद्दे पर अहान ने कहा, ‘जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं, मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं, मेरे पिता एक एक्टर हैं. साथ ही मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था और हां हमारे लिए ये आसान है. मैं इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं कर रहा हूं.

Sunil Shetty son Ahan

लेकिन दिन के आखिरी में, सभी को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इस इंडस्ट्री में होने के लिए आपको सच में मेहनत करनी पड़ती है, वह आगे कहते हैं- मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस करता हूं, मैं इसका फायदा नहीं उठाना चाहता. इसलिए मैं सिर्फ मेहनत कर रहा हूं.’

Leave a Comment