बड़ी खबर: AIIMS के डॉक्टरों को मिल गया सबूत! जल्द आरो’पियों पर होगा CBI का शि’कंजा..

सुशांत मामले की जांच में तेजी आती नजर आ रही है. सीबीआई की टीम एक एक करके हर किसी से पूछताछ कर रही है. जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. उसके साथ ही अब नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच अब AIIMS के डॉक्टरों (AIIMS doctors Reveal Truth) ने सुशांत की PM रिपोर्ट में बड़ी ग’ड़ब’ड़ी मिलने के बाद सीबीआई को बड़ी बात बताई है. साथ ही कहा है कि, अब टीम इस मामले की ह’त्या के एंगल से जांच करे.

ह’त्या के एं’गल से जांच करेगी सीबीआई

जी हां अब तक जो कया’स लगाए जा रहे थे, वह अब सच साबित होता नजर आ रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब AIIMS के डॉक्टरों ने PM रिपोर्ट में बड़ी ग’ड़ब’ड़ी मिलने के बाद सीबीआई को ह’त्या के एं’गल से जाँच करने के आदेश दे दिए हैं. रिपब्लिक टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, डॉक्टरों को मामले में बड़ी ग’ड़ब’ड़ी मिली है. इसी वजह से अब उन लोगों ने सीबीआई को यह आदेश दिया है. ऐसे में अब मामले की जांच ह’त्या के एं’गल से होगी जिसके बाद कई बड़े खुला’से हो सकते हैं.

ऐसे में अब सीबीआई आरो’पियों को पकड़ने में बहुत जल्द ही सफल होती नजर आएगी। जाहिर है इससे पहले भी यह रिपोर्ट सामने आई थी कि, डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में बड़ी ग’ड़ब’ड़ी पाई थी जो कई सवाल खड़े कर रही थी. ऐसे में अब कई लोग इस मामले में फं’सने वाले हैं.

CBI को शुक्रवार को मिलेगी रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्स की टीम जांच के बाद प्राप्त नि’ष्क’र्ष को शुक्रवार तक सीबीआई के हा’थों सौं’प देगी। उम्मीद की जा रही कि इससे सीबीआई को कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं जोकि सुशांत की मौ’त से जुड़े कई अह’म रा’ज पर से प’र्दा उठाने में मदद करेंगी।

सुशांत के फोन और अन्य डिवा’इस संग छे’ड़छा’ड़ की गई

अभी तक डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने जांच में यह भी पाया गया कि, फॉ’रें’सिक के समय स’बू’तों को कलेक्ट करने पर भी हि’लाह’वाली की गई. इसके अलावा डॉक्टरों ने फॉ’रेंसि’क टीम पर भी कई सवाल (Sushant PM Report Raise Many Question) खड़े किए हैं.

पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट के साथ-साथ कहा जा रहा है कि मा’नक के अनुसार स’बू’तों और चीजों को न तो कलेक्ट गया है और न ही सीबीआई के स’म’क्ष पेश किया जा रहा है. टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, इसके अलावा समय पर सुशांत के फोन और लैपटॉप फॉ’रें’सिक लै’ब में नहीं पहुंचाए गए. सुशांत के सभी इ’ले’क्ट्रा’निक डि’वा’इस के साथ छे’ड़छा’ड़ की गई है. 24 दिनों के बाद सुशांत का फोन फॉ’रें’सिक लैब को चेक करने को दिया गया.

Leave a Comment