ट्रक लेकर शहर शहर जायेंगे अजय देवगन, Bholaa को हिट कराने के लिए अपनाइ शानदार और अनोखी स्ट्रैटजी

अजय देवगन इन दिनों Bholaa बनकर हर तरफ छाये हुए हैं. हर कोई उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है. तो वहीं खुद अजय भी इस फिल्म को लेकर जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. अब हाल में तो उन्होंने बिलकुल अलग मार्केटिंग स्ट्रैटजी अपनाई है जो काफी मजेदार है. दरअसल मुंबई से अजय देवगन ने Bholaa यात्रा की शुरू की जिसके जरिये कुछ ट्रक पर फिल्म का प्रमोशन होगा.

इन शहरों से निकलेगी Bholaa यात्रा

अजय देवगन अपनी टीम के साथ ट्रक लेकर अलग अलग शहर जाने वाले हैं. हाल में इसकी यात्रा शुरू हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. अजय ने भोला यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, जो कई प्रदेशों के चर्चित शहरों से गुजरेगी.

Read More: साउथ फिल्म कैथी से कितनी अलग है भोला? अजय देवगन ने इस बात का पूरा जवाब दे दिया है.. पढ़ें आप भी

ट्रक पर सामने की ओर बढ़ा सा भोला लिखा है, वहीं साइड में भी भोला यात्रा और फिल्म का दमदार डायलॉग नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, यह मुंबई, ठाणे, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और गुडगाँव जैसे करीब 9 शहरों से यात्रा गुजरेगी. यानी इस बार अजय बिलकुल अलग अंदाज में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इसका बज भी काफी ज्यादा बना हुआ है. अब देखना होगा कि 30 मार्च को आ रहा भोला सिनेमा घरों में कितना धमाल मचाएगा.

साउथ फिल्म कैथी का रीमेक है Bholaa

जानकारी के लिए बता दें कि, Bholaa साउथ की फिल्म कैथी का रीमेक है. लेकिन इसमें प्लॉट काफी अलग बताया जा रहा है. साथ ही स्टार कास्ट तो पूरी तरह से बदली ही है और अंदाज भी काफी अलग होने वाला है., ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म काफी शानदार बिजनेस करेगी,

भले ही यह साउथ का रीमेक है, लेकिन अजय देवगन का अपना अलग स्टारडम और जलवा है., उनके अंदाज को देखने के लिए लाखों दर्शक सिनेमा घरों में पहुँचते हैं. जिस तरह से फिल्म के टीजर से लोगों के बीच उत्सुकता बनी है, वह काफी दिलचस्प नजर आ रही है.

Leave a Comment