साउथ फिल्मों की सफलता से क्या बॉलीवुड वाले डर गए? अजय देवगन ने सवाल पर दिया करारा जवाब..

2 सालों से बंद पड़े सिनेमा घरों में अचानक से भारी रौनक लौट आई है. एक के बाद एक बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई जिसने दर्शकों को वापस सिनेमा घरों की ओर आने को मजबूर कर दिया। इसके साथ ही यह डिबेट भी ख़त्म हुई कि OTT के आने से लोग सिनेमा घर नहीं जायेंगे.

लेकिन अब इधर कुछ समय से नई बहस शुरू हो गई जो बॉलीवुड और साऊथ फिल्मों को लेकर हो रही. इसपर कई बड़े स्टार्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ajay devgan work for free in RRR

इस कड़ी में अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है. जी हां अपनी अपकमिंग फिल्म “Runway’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे अजय देवगन ने इस टॉपिक पर बड़ी बात कही है.

गौरतलब है कि, इस ईद के मौके पर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘रनवे’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म में एक अलग और जुदा अंदाज देखने को मिलने वाला है.

Runway 34 Movie trailer scene

इस फिल्म के प्रमोशन जारी हैं और अक्षय अपनी को स्टार रकुल प्रीत के साथ लगातार फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.

इसी बीच हाल ही में वह प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में साउथ और बॉलीवुड को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ी बात कह गए. अब यह चर्चा में बना हुआ है और लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

Runway 34 team stars
IC: Google

बता दें कि, अजय की फिल्म रनवे 34 एक सच्ची घ’ट’ना पर आधारित फिल्म बताई जा रही है. इसमें अजय पायलट का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म में अजय ने ना सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है. फिल्म 29 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो रही है.

वहीं अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अजय से पूछा गया कि बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं पैन इंडिया बनतीं. इस पर अजय ने कहा, ‘देखिए एक फिल्म तभी पैन इंडिया होती है जब वह पूरे देश में अलग-अलग भाषा में बनी है.

तो हम किसी को भी पैन इंडिया फिल्म नहीं कह सकते अगर उसमें ऐसा ना हो. साथ ही पैन इंडिया फिल्म वही होती हैं जिसमें अलग-अलग एक्टर्स को लेना चाहिए जोो अलग-अलग इंडस्ट्री के हो ताकि ज्यादा ऑडियंस फिल्म देखने आए।’

Big Hit south Movies in Hindi

यही नहीं अजय ने आगे कहा, ‘हमने (बॉलीवुड) में ऐसा नहीं किया है, इसके अलावा दिन के अंत में, वे यहां (हिंदी बेल्ट में) काम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें हिंदी में डब किया जा रहा है. वैसे भी वे यहां अपनी भाषा में काम नहीं कर रहे हैं, तो इस वजह से वो हिंदी फिल्में ही हैं.’

इसके अलावा अजय से जो सबसे चर्चित बहस का मुद्दा है कि क्या साउथ फिल्मों की लगातार सफलता से बॉलीवुड को नुकसान होने जा रहा है.

Ajay devgan big statement on South Movies

साथ ही क्या साउथ फिल्मों की परफॉर्मेंसेस से बॉलीवुड डर गया है? या से सब सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चल रहा है.

इस पर अजय ने बड़ी बात कहते हुए कहा, ‘ऐसा ही कुछ पहले भी बोला गया था कुछ समय पहले हॉलीवुड को लेकर, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तो ऐसा ही कहा जाता है तो इसमें सवाल करने की जरूरत ही नहीं कि बॉलीवुड आगे सही करेगा या नहीं.’

Ajay devgan or Rakul Preet Promotion Runway 34
IC: Google

उन्होंने फिर कहा, ‘इससे भी जरूरी बात यह है कि हमें अपनी फिल्मों को अलग-अलग रीजन जैसे उत्तर या दक्षिण या किसी अन्य स्थान से देखना बंद करना चाहिए और उन्हें भारत की फिल्मों के रूप में देखना जरूरी है.’

Leave a Comment