आज फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दु’खद खबर सामने आई. अभी फिल्म इंडस्ट्री के अन्य मामलों से लोग निकल नहीं पाए थे कि, दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay devgan Brother Anil devgan) के भाई अनिल देवगन के नि’धन की खबर सामने आ गई. बताया जा रहा है कि, वह बीती रात इस दुनिया को अलविदा कह गए। भाई के नि’धन की खबर से अजय देवगन बु’री तरह टू’ट गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर द’र्द बयां किया है।
आपको बता दें कि, अजय ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर दुःख जताया और यह जानकरी साझा की है. अजय देवगन की पोस्ट से साफ जाहिर है कि भाई के नि’ध’न से उन्हें कितना ग’हरा स’द’मा लगा है।
भाई के जाने से टू’ट गए सिंघम
जी हां बॉलीवुड के सिंघम पर दु’;खों का पहाड़ टू’ट गया है. चचेरे भाई के निध’न से परिवार में शो’क है. अजय देवगन ने अपने कजिन भाई अनिल देवगन (Ajay Devgan Brother) की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘बीती रात मैंने अपना भाई खो दिया। उनकी असमय मौ’त से परिवार बेहद दु’खी है। अजय देवगन फ़िल्म्स और मैं उनकी कमी शि’द्दत से महसूस करेंगे। आ’त्मा के लिए प्रार्थना कीजिए। वहीं अजय ने यह जानकारी भी दी कि, कोरोना वा’यरस की वजह से कोई व्यक्तिगत शो’क सभा आयोजित नहीं की जाएगी।’

बता दें कि अजय देवगन ने भाई की मौ’त का कारण नहीं बताया है। वहीं जैसे ही अजय देवगन ने यह बु’री खबर साझा की तो उनके फैंस हिम्मत देने लगे। कमेंट करके फैंस उनसे हौसला रखने की बात कह रहे हैं और अनिल देवगन की आ’त्मा की शां’ति की कामना कर रहे हैं। वहीं कई सेलेब्रिटीज ने भी अनिल देवगन को याद कर दु’ख जाहिर किया है।
अजय देवगन को कई फिल्मों में किया था निर्देशित
जी हां फिल्म डायरेक्टर और अजय के भाई अनिल देवगन ने अजय देवगन को फिल्म ‘राजू चाचा’ और ‘ब्लै’कमे’ल’ में निर्देशित किया था. इसके अलावा, अनिल देवगन ने ‘हाल-ए-दिल’ नामक फिल्म भी निर्देशित की थी. वे अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के क्रिएटिव डायरेक्टर भी थे.

बता दें कि 45 साल के अनिल देवगन बॉलीवुड की कई फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर और डायरेक्टर रहे थे। वह सबसे पहले 1996 में आई फिल्म जीत के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे। उसके बाद अजय देवगन की फिल्म जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे। उन्होंने राजू चाचा, ब्लै’कमे’ल, हाल ए दिल जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया।
लंबे समय से थे बी’मा’र
वहीं अनिल देवगन के अचानक निध’न से हर कोई हैरान है. लोग दुः’ख जता रहे हैं. तो वहीं एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि, जब अजय देवगन की टीम से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, अनिल की त’बि’यत काफी समय से खराब थी. वह बी’मा’री से जूझ रहे थे जिसके बाद कल रात उन्होंने आखिरी सांस ली.