बॉलीवुड के सिंघम की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक Raid का दूसरा पार्ट शुरू हो गया है. जी हां मुंबई में अब रेड 2 की शूटिंग शुरू हो गई है जिसका इन्तजार काफी समय से था. इस फिल्म के जरिये 5 साल बाद फिर से अजय देवगन इनकम टैक्स अफसर अमय पाठक बनकर भ्रष्ट लोगों पर रेड मारने आ रहे हैं. बताया जा रहा है की इस बार की कहानी भी किसी सच्ची रेड पर आधारित होगी. तो आइये आपको बताते हैं कौन कौन से शहर में फिल्म की शूटिंग होगी और कब रिलीज होगी.
Raid 2 की शूटिंग इन शहरों में होगी
साल 2018 में आई फिल्म रेड का दूसरा पार्ट अब 2024 में रिलीज होगा. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही कई अन्य दिग्गज एक्टर नजर आएंगे. इस बार की कहानी सच्ची रेड और घटना पर आधारित बताया जा रही है जिसका लिंक उत्तर प्रदेश से हो सकता है. वहीं फिल्म की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में होगी. रेड 2 के डायरेक्टर भी राज कुमार गुप्ता हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक के प्रोडक्शन हाउस बना रहे हैं. यानी अब फिर से दर्शक अजय देवगन को इनकम टैक्स अफसर के रूप में देख पाएंगे और यह फिल्म धमाल मचाने को तैयार रहेगी.
AJAY DEVGN: ‘RAID 2’ STARTS TODAY… 15 NOV 2024 RELEASE… #IRS Officer #AmayPatnaik is back… #AjayDevgn reunites with director #RajkumarGupta for #Raid2, the sequel to #Raid [2018].
The film commences shoot in #Mumbai today and will be extensively shot in #Mumbai, #Delhi, #UP… pic.twitter.com/FR9S4U0LyT
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2024
Raid 2 Release Date और Star Cast
बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें अजय देवगन लिड रोल में होंगे. वहीं कुछ एक्टर्स पहली वाली फिल्म के ही हो सकते हैं. साथ ही अब कहानी नई है तो कुछ नए एक्टर भी फिल्म में शामिल होंगे. अब देखना होगा इसमें ऐक्ट्रेस इस बार कौन होंगी. पिछली बार इलियाना डिक्रूज थीं. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.