सिंघम अजय देवगन अब अपनी नई फिल्म Bholaa को लेकर काफी चर्चा में हैं. दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद अब इस साल भी वह अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. इसकी झलक थोड़े थोड़े दिन पर वह देते रहते हैं. इसी कड़ी में अब फिर से अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे वह महादेव की नगरी काशी के तट पर गंगा आरती करते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को देखकर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे और खुशी जाहिर करते दिखे.
यह भी पढ़ें: Bhola teaser: जेल में बंद गीता पढ़ते नजर आए अजय, माथे पर भभूत वाले लुक ने लोगों का खींचा ध्यान
Bholaa फिल्म खुद डायरेक्ट कर रहे हैं अजय देवगन
अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के उन खास सितारों में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने फिल्म निर्देशक के तौर पर भी खुद को साबित किया है. अब जो नई फिल्म रिलीज होने वाली है उसको वह खुद ही बना रहे हैं.
साथ ही टी सीरीज और रिलायंस के साथ मिलकर वह फिल्म को प्रड्यूस भी कर रहे हैं. अब आप समझ सकते हैं कि आखिर यह फिल्म अजय के दिल के कितनी करीब होगी, जब सारी जिम्मेदारी उन्ही पर है. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होनी है जिसको लेकर अभी से काफी चर्चाएं हो रही हैं. फैन्स तो अजय का Bholaa लुक देखने के बाद से ही बेकरार हैं.
हर हर महादेव pic.twitter.com/LtsI7kq4qT
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2023
काशी में गंगा आरती करते नजर आये भोला
जी हां अजय ने जो फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उसमे वह मां गंगा के तट पर आरती करते नजर आ रहे हैं. एक हाथ में वह जल लिए हैं, तो दूसरी तरफ लोग आरती करते दिख रहे. इस फोटो को शेयर करते हुए अजय ने ‘हर हर महादेव’ लिखा है जिसपर अब लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे.
यह भी पढ़ें: Pathaan की ऐतिहासिक सफलता के बाद यशराज ने किया Wa’r 2 का एलान, मेजर कबीर बनकर फिर लौटेंगे ऋतिक
फोटोज में अजय लुंगी पहने नजर आ रहे हैं और बेहद प्रभाशाली अंदाज में उनकी छवि दिख रही है. यह नजारा भी आपके दिल को छू लेने वाला है जो कि काशी के तट का है जहां कुछ समय पहले अजय अपनी इसी फिल्म की शू’टिं’ग के लिए पहुंचे हुए थे. कहा जा रहा है कि फिल्म में भी यह दृश्य नजर आने वाले हैं जिसमे वह आरती और जलाभिषेक करते दिखेंगे.