अजय देवगन ने किच्चा को दिया करारा जवाब, कहा- जब हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं तो अपनी फ़िल्में..

साउथ और बॉलीवुड की बहस काफी आगे बढ़ती नजर आ रही है. हाल ही में बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा को लेकर कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने बड़ा बयान दिया था जिसको लेकर विवा’द शुरू हो गया था. लोगों ने जमकर सुदीप की आलोचना की थी और ऐसा न बोलने की सलाह दी थी.

तो अब इस मामले पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी कूद गये और उन्होंने किच्चा को करारा जवाब देते हुए बड़ी बात कह डाली.

Ajay devgan opn up on South vs Bollywood debate

यही नहीं अजय के जवाब के बाद फिर से किच्चा ने जवाब दिया जिसके बाद यह बहस आगे बढ़ गई.अब सोशल मीडिया पर हर तरफ यह मामला छाया हुआ है और लोग एक दूसरे का जवाब देते नजर आ रहे.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में जिस तरह से साउथ सिनेमा ने हवा पकड़ी है. उससे अब यह बहस शुरू हो गई कि बॉलीवुड का जलवा अब ख़त्म हो गया है. सिंघम अजय ने सुदीप को करारा जवाब दिया जो अब हर तरफ छाया हुआ है.

Ajay devgan angry on Kiccha sudeep

दरअसल सुदीप के बयान पर अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने किच्चा सुदीप से सवाल भी किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो साउथ इंडस्ट्री के मेकर्स अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज क्यों करते हैं?

इसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर ती’खी बहस शुरू हो गई है. दोनों एक के बाद एक ट्वीट कर एक-दूसरे को जवाब दे रहे हैं और यह स्टार्स के ट्वीट हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं और हर कोई हैरान हो गया है.

ajay devgan on Kiccha sudeep tweet

बता दें कि, अजय देवगन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी, जन गण मन।”

इसके बाद अजय देवगन के जवाब पर किच्चा सुदीप ने कमेंट कर सफाई देते हुए लिखा, “सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से पेश किया गया है.

शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकता हूं, जब मैं आपसे मिलूंगा, मेरा कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठे’स पहुंचाऊं, उत्ते’जित करूं या फिर किसी विवा’द को बढ़ावा दूं, मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।”

किच्चा ने कमेंट में आगे लिखा, “मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं, मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहता, मैं चाहता हूं कि यह यहीं ख’त्म हो जाए. जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है. आपको ढेर सारा प्यार। उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूंगा।”

इस बहस के बीच जनता अब अजय देवगन की आलोचना भी करती नजर आ रही है. मानों अब यह मुद्दा काफी बड़ा हो गया है और जमकर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हिंदी और तेलुगु के ट्रेंड्स शुरू हो गए हैं.

इसके बाद फिर से सुदीप के पोस्ट पर अजय ने लिखा, “हाय सुदीप, तुम एक दोस्त हो. गलत’फहमी दूर करने के लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक रूप में ही देखा है.

हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा। शायद, ट्रांसलेशन में कुछ मिसिंग था।”

इसके जवाब में किच्चा ने लिखा, “ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटेशंस सिर्फ पर्सपेक्टिव हैं सर. पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट नहीं करना चाहिए और यही मायने रखता है.

अजय सर मैं आपको दो’ष नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे खुशी होती, अगर मुझे आपसे कुछ क्रिएटिव चीजों पर ट्वीट मिलते। आपको ढेर सारा प्यार।”

Kiccha sudeep big statement on Bollywood

दरअसल हुआ यूं था कि बीते दिन जब केजीएफ की सक्सेस पर सुदीप से प्रतिक्रिया मांगी गई थी. तब उन्होंने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं रही है. हालांकि यह उन्होंने फिल्मों के लिहाज से कहा था जिसको लेकर बाद में सोशल मीडिया पर हं’गामा खड़ा हो गया.

बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से सफल रही है. अब देखना होगा कि अजय और सुदीप के बीच यह ट्विटर वार थम’ता है या नहीं और इसके बाद अब आगे क्या देखने को मिलेगा.

yash toofan in Cinemas

जाहिर है 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म साउथ समेत हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 13 दिन में अब तक 330 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही यह अब सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है.

Leave a Comment