Drishyam 2 Box Office: वरुण और आयुष्मान भी अजय को रोकने में रहे असफल, फिल्म की रिकॉर्ड कमाई जारी..

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस (Drishyam 2 Box Office) पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही. अजय का जलवा ऐसा है कि उनको रोकने में दो यंग स्टार भी असफल नजर आ रहे है. जी हां 18 नवंबर को रिलीज हई दृश्यम 16 दिन बाद भी ऐसी कमाई कर रही कि लोग हैरान हैं. तो उधर वरुण धवन और आयुष्मान की रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. ऐसे में अजय दोनों पर भारी पड़ते नजर आ रहे.

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) दर्शकों को सिनेमा घरों में खीं’च’कर ला रही है. फिल्म की कहानी का असल सच जानने के लिए दर्शक काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म तीसरे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बनाती जा रही है. यह आंकड़े देख हर कोई हैरान है.

Drishyam 2 Box Office third week

बता दें कि ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन (Ajay devgan) की 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है. हिंदी में बनीं ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं. ‘दृश्यम 2’ में एक बा’र फिर से अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिली है. वहीं इस बा’र पुलिस अफसर तब्बू का साथ देने अक्षय खन्ना भी आये हैं.

इसके अलावा इशिता दत्ता और श्रिया सरन जैसे सितारों ने भी अहम रोल अदा किए हैं. फिल्म की सबसे खास बात उसकी कहानी है जो दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर रही. हर कोई यह जानना चाह रहा कि अहीर 2 अक्टूबर को विजय सालगोनकर का परिवार कहां था. विजय इस बार पुलिस को कैसे घूमता है.

Drishyam 2 Creating Record

बात करें कमाई की तो फिल्म (Drishyam 2 Box Office) तीसरे वीक में भी सफलता के नए कीर्तिमान हासिल कर रही है. ‘दृश्यम 2’ ने तीसरे रविवार यानी 17वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10.39 करोड़ का कारोबार किया है. यह अपने आप में काफी दिलचस्प है. इस शानदार कलेक्शन के साथ ही ‘दृश्यम 2’ ने 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: कॉलेज टाइम पर अजय देवगन की लड़कों ने मिलकर कर दी थी धुना’ई, फिर जो हुआ था वो भी जान लें

ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि तीसरे सप्ताह में ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2 Box Office) कितने जल्दी 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू पाती है. जिस हिसाब से दर्शकों का प्यार फिल्म को मिल रहा है उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म आसानी से 215 करोड़ या उससे अधिक का लाइफटाइम कलेक्शन कर लेगी. इसके साथ ही फिल्म के नाम ब्लॉकबस्टर का टाइटल जुड़ जायेगा. उधर आयुष्मान और वरुण की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कमाई कर रही हैं.

Leave a Comment