Maidaan Movie को सेंसर से मिल गई हरी झंडी, बिना कट लगाए बोर्ड ने पास कर दी अजय की फिल्म..

अजय देवगन बहुत जल्द एक फुटबॉल कोच बनकर धमाल मचाने आ रहे हैं. पहले उन्होंने शैतान फिल्म से सबको चौंकाया और अब वो मैदान में उतरकर अपना जलवा दिखाएँगे. उनकी फिल्म मैदान को अब सेंसर बोर्ड की हरी झंडी भी मिल गई है. सेंसर ने बिना कोई कट लगाए फिल्म को पास कर दिया है. आइये आपको बताते हैं, फिल्म कितने घंटे की है और कब रिलीज हो रही है.

मैदान फिल्म को सेंसर की मिली हरी झंडी

जी हां अजय देवगन की फिल्म मैदान इन दिनों चर्चा में है. पहली बार अभिनेता एक फुटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं जो टीम इण्डिया के सबसे धाकड़ कोच में से एक थे. उन्होंने उस जवाने में मामूली से लड़कों के साथ एक टीम बनाकर नेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखाया था.

अब उन कोच सैयद अब्दुल रहीम की यह कहानी बड़े परदे पर देखने को मिलने वाली है. सेंसर ने भी इसे पास कर दिया है. फिल्म करीब 3 घंटे 2 मिनट की है. यानी अब तक आई फिल्मों से काफी लम्बी है. लेकिन ट्रेलर को देखकर यह लग रहा है की फिल्म की कहानी एंगेजिंग और मजेदार है. फिल्म को UA सर्टिफिकेट मिला है. तो अब देखना होगा फिर से अजय का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कितना बड़ा दिखने वाला है.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन के अपोजिट Raid 2 में हुई इस ऐक्ट्रेस की एंट्री, दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं डायरेक्टर राज कुमार

मैदान फिल्म रिलीज डेट

बता दें, फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रेल को रिलीज हो रही है. इसी दिन अक्षय और टाइगर की फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ भी आ रही है. यानी इस बार बॉक्स ऑफिस पर अजय और अक्षय का आमना सामना होने जा रहा है. मैदान फिल्म को अमित शर्मा ने बनाया है और यह काफी इंस्पायरिंग लग रही है. देखना होगा दोनों फिल्मों को कितना प्यार मिलता है.

Leave a Comment