अखिलेश यादव बोले- जनता भी कह रही है, भाजपा को सबक सिखाना है.. न रोजगार दिया न किसान की आय बढ़ाई

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानो का आंदोलन जारी है. किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष भी मोदी सरकार (Akhilesh Yadva takes on BJP) पर जबर’दस्त हम’लावर नजर आ रहा है. वहीं जबसे किसान आंदोलन का रुख बदला है उसके बाद से टिकैत हुंकार भरते नजर आ रहे हैं. टिकैत ने साफ कर दिया है कि, जब तक बिल वापसी नहीं होगी तब तक घर वापसी नहीं होगी।

इन सब के बीच विपक्ष के नेता लगातार भाजपा और मोदी सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. अखिलेश ने एक बार फिर भाजपा पर नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी बात कही है.

भाजपा पर बर’से अखिलेश

एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर देश भर में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. तो वहीं उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं. इसको लेकर अखिलेश से लेकर प्रियंका गांधी काफी सक्रिय हैं और किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर भाजपा को घे’रने में लगे हैं. यही नहीं विकास, रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर भी विपक्ष भाजपा सरकार पर हम’लावर नजर आ रहा है.

अखिलेश (Akhilesh yadav angry on BJP) ने एक बार फिर किसानों की आय और रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर गुस्सा जाहिर किया। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- न एमएसपी दिलवाना, न किसानों की आय व गन्ने का दाम बढ़ाना, न बेरोज़गारों को काम दिलाना, न नारी का मान बचाना, न बेइं’साफ़ी को ख़त्म करना.. अच्छा नहीं है बस आना, झूठे सपने दिखाना, बहलाना, बह’काना और बस चले जाना..जनता भी कह रही है अबकी बार है सबक़ सिखाना। इसके साथ ही अखिलेश ने #नहीं चाहिए भाजपा का भी इस्तेमाल किया है. वहीं अब अखिलेश के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गर्मी में आंदोलन चलाने के लिए टिकैत ने कर रखा है इंतजाम?

उधर किसान आंदोलन का रुख पिछले एक महीने से पूरी तरह से बदल चुका है. एक तरफ जहां दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं. तो वहीं दूसरी तरफ देश के कई शहरों में लगातार एक के बाद एक महापंचायतें हो रही हैं. इन महापंचायतों में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता भी किसानों को संबोधित कर रहे हैं और उनको जागरूक होने की बात कह रहे.

टिकैत बोले- मैं रोने वाला इंसान नहीं हूं
Image credit: Google

इधर अब गर्मी आने वाली है, ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि, जिस तरह से टिकैत ने आंदोलन को अक्टूबर तक चलने की बात कही है. तो क्या दिल्ली की भी’षण गर्मी में भी किसान खुले आस्मां के नीचे टेंट के अंदर गुजर बसर कर पाएंगे। इसपर टिकैत ने कहा- हम गर्मी के लिए पूरा इंतजाम करेंगे। टेंटों में कूलर और अन्य जरुरी सुविधा करा देंगे। हमारे किसान भाई अब पीछे नहीं हटेंगे, सर्दी को मात दे दी. अब गर्मी में भी अपनी मांगों को लेकर हमारा आंदोलन चलता रहेगा।

Leave a Comment