जन्मभूमि मामला: अखिलेश बोले- ट्रस्ट के सभी सदस्य दें इस्तीफा, प्रभु श्री राम के नाम पर ऐसा नहीं..

रामजन्मभूमि मामले को लेकर प्रदेश में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. विपक्ष भाजपा सरकार को निशाने पर लिए हुए है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. इसी बीच अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ask Resign) ने ट्रस्ट पर पलटवार किया। अखिलेश ने रामजन्मभूमि मामले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में भूमि खरीद के मामलों में क’थित तौर पर घो’टाला होने की खबर है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए।

तो वहीं अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने उनपर करा’रा वा’र किया और पुरानी कहानी याद दिलाई।

अखिलेश बोले- ट्रस्ट के सदस्य दें इस्तीफा

एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ask Resign of Trust Members) ने कहा कि, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में भूमि खरीद के मामलों में भारी घो’टाला होने की खबर है, करोड़ों की हेरा’फेरी का मामला बताया जा रहा है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए। अयोध्या के धर्मपुर गांव में किसानों की भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित की जा रही है। किसानों को समुचित दर पर मुआवजा मिलना चाहिए।

अखिलेश बोले- ट्रस्ट के सदस्य दें इस्तीफा

यही नहीं अखिलेश यादव ने बयान में आरोप लगाया,कि समाज में भेद’भाव और विपक्ष के प्रति बदले की भावना से कार्रवाई होने से भाजपा सरकार जनता की निगाहों में अपनी साख खो चुकी है और अच्छे दिनों की जनता की उम्मीदें टूट गई हैं।

इसमें उन्होंने कहा- भाजपा का छ’लावा’ बहुत हुआ अब, भाजपा को जनता सिखाएगी सबक! आज सत्ताधारी सोच रहे हैं कि काश वो ‘भ्र’ष्टा’चार’ का नाम बदल सकते और ‘झूठ’ के रंग भी। आज दुनियाभर की आस्थावान जनता अपने को ठ’गा महसूस कर रही है। ये भाजपा का भावात्मक भ्र’ष्टा’चार है अपने इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने #नहींचाहिए भाजपा हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.

अखिलेश बोले- हम बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में इस बार के चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहे हैं. जाहिर है इस चुनाव को भाजपा पिछली बार से भी बड़ी जीत के साथ वापसी करना चाह रही है. क्योंकि इस चुनाव के बाद 24 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और उतर प्रदेश इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाता है.

अखिलेश बोले- 350 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार
Credit: Google

ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. योगी सरकार बड़ी जीत का दावा कर रही है. तो उधर अखिलेश ने भी अब बड़ा बयान दे डाला है. इसके साथ ही अखिलेश ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि, इस बार जनता भाजपा वालों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है. वह कहते हैं हमारी पार्टी इस बार चुनाव में 350 से अधिक सीट के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश में इस बार जनता को भाजपा नहीं सपा चाहिए। अखिलेश ने अपने ट्विटर पर भी एक पोस्ट लिखी है. साथ ही अखिलेश ने भूमि मामले में सदस्यों के इस्तीफे की मांग की और सही जांच कराये जाने की बात उठाई।

यही नहीं अखिलेश ने कहा- यह मामला बहुत ही हैरान करने वाला है. भक्त लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं, प्रभु श्री राम के चंदे और जमीन खरीद में इस तरह की जो खबरें सामने आ रही हैं वह बेहद हैरान करने वाली हैं. मैं इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.

केशव मौर्या का अखिलेश पर पलटवार

अखिलेश के 350 सीट जीतने के दावे पर केशव मौर्या ने करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा- भाजपा 22 में भी सरकार बनाएगी और 24 में भी एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में बड़ी जीत होने जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में आखिलेश द्वारा किये जा रहे जीत के दावे पर उन्होने कहा- वह मुंगेरीलाल के हसीं सपने देखते रहें। सपने देखने में क्या जाता है और कोई उनको मना थोड़ी कर रहा है.

केशव मौर्या का अखिलेश पर पलटवार

यही नहीं अखिलेश द्वारा ट्रस्ट के सदस्यों के इस्तीफा मांगने वाली बात पर भी उन्होंने जवाब दिया। डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा- अखिलेश पहले यह बताएं की इन लोगों ने रामभक्तों पर गो’लियां क्यों चलवाई थीं. अब यह लोग प्रभु श्री राम की जन्म भूमि को लेकर बोलेंगे, जिनपर इतने गं’भी’र आरोप लगे हैं. पूरी देश की जनता इनके बारे में अच्छे से जानती है.

Leave a Comment