इन दिनों उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है. अभी बस वि’वाद थमा नहीं था कि, अब यूपी सरकार द्वारा आइसोलेशन वार्ड(isolation ward) में फोन पर पाबन्दी लगाए जाने के आदेश को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल इस आदेश को लेकर अखिलेश (Akhilesh yadav) ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वार्ड का सच उजागर न हो इसलिए उन्होंने ऐसा आदेश जारी किया है. वहीं अब अखिलेश के इस ट्वीट को लेकर हं’गामा खड़ा हो गया है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.
योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश ने जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच योगी सरकार (Yogi government) ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि, एल-2 और एल-3 अस्पतालों के आइसोलेशन वॉर्ड में अब मोबाइल ले जाने की अनुमति (Mobile ban in Isolation ward) नहीं होगी. इन वॉर्ड्स में मरीज अपने पास मोबाइल नहीं रख सकते. वहीं इसके पीछे की वजह बताई गई है कि, मोबाइल से सं’क्रमण फैलता है.
वहीं अब इस फैसले को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने इस फैसले को लेकर योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया है. अखिलेश ने लिखा- अगर मोबाइल से सं’क्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए. यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है. वस्तुतः अस्पतालों की दु’र्व्यवस्था व दु’र्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए ये पाबंदी है. ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है.” वहीं अब अखिलेश का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर कमेंट कर रहे हैं.