बॉक्स ऑफिस पर निकल गई अक्षय की फिल्म की जा’न, जाने एक्टिंग करने के लिए कितनी ली थी फीस..

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए साल 2022 काफी निराशानजक साबित होता दिख रहा है. उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती जा रही हैं और अब तो उस फिल्म की कमाई भी ठंडी पड़ गई है जिससे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. जी हां 3 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है.

इतने बड़े स्टार्स से सजी फिल्म का यह हाल देखकर अक्षय तो हैरान हैं ही, साथ ही ट्रेंड पंडित और इंडस्ट्री के लोग भी सोच में पड़ गये हैं.

Akshay Movie Fails on Box Office

जाहिर है अक्षय ने फिल्म को हि’ट कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. कई बड़े नेताओं एक साथ फिल्म को देखा और कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दी गई. साथ ही प्रमोशन के मामले में भी अक्षय ने टीम के साथ हर शहर जाकर प्रचार किया. लेकिन फिल्म को सफल कराने में कुछ काम नहीं आया। तो वहीं कई लोग अक्षय की फीस को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पहले हफ्ते में मात्र इतने करोड़ हुआ कलेक्शन

बात करें फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन की तो वह बेहद निराश करने वाले रहे. जो मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. 7 दिन में भी फिल्म की कमाई बजट का 30 प्रतिशत भी नहीं हो पाई है.

Akshay movie Flops on Box office

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया कि इस फिल्म ने 7वें दिन (गुरुवार) 2.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वहीं इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को भी फिल्म की कमाई में ज्यादा बढ़त नहीं आई और मात्र साढ़े 3 करोड़ ही कमाए.

फिल्म ने अब तक 62.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई बता रही है कि दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है और इतने दिनों का प्रमोशन, टैक्स फ्री होना भी फिल्म को कुछ मदद नहीं कर पाया.

3,750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई सुस्त होने के कारण दुनिया भर में अब इसके लगभग सभी शो कैं’सि’ल भी किए जा चुके हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड यह फिल्म अब तक सिर्फ 70 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.

OTT और सैटेलाइट राइट्स से हुई थी इतनी कमाई

फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि खबरों की माने तो प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स के जरिए करीब 120 करोड़ की कमाई कर ली थी.

Akshay or manushi Prithviraj Movie

लेकिन, यह आंकड़ा भी फिल्म के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है. क्योंकि फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस 120 करोड़ और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ को जोड़ भी दें, तो टोटल 175 करोड़ रुपए ही होता है. इस हिसाब से भी फिल्म को 110 करोड़ रुपए का नुकसान ही हो रहा है। यही वजह है कि इस फिल्म को फ्लॉप माना जा रहा है.

अक्षय ने फिल्म के लिए 60 करोड़?

बात करें फिल्म के कलाकारों की फीस की तो इसमें सबसे अधिक अक्षय की थी. खबरों की माने तो अक्षय ने प्रोड्यूसर से इस फिल्म में अभिनय करने के लिए 60 करोड़ रुपये लिए थे. अक्षय बाकी अन्य फिल्मों के लिए इससे भी ज्यादा फीस लेते हैं.

Akshay Fees for prithviraj

ऐसे में यह बेहद हैरान करने वाला है कि जितनी अक्षय की फीस है फिल्म की कमाई उतनी भी नहीं हो पाई है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म मेकर को कितना भारी नुकसान हुआ है यह आप अंदाजा लगा सकते हैं. साथ ही लगातार फिल्में फ्लॉप होने से अक्षय की छवि भी काफी खराब हो रही है जो उनके अगली फिल्मों को भी नुकसान पहुंचा सकती है.

Leave a Comment