Photo: अक्षय कुमार ने अपनी ही पत्नी को कह दिया था भाभी जी! जनता हुई हैरान और फिर..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक तरफ वह जहां अपनी फिल्मों के जरिये फैन्स के बीच पॉपुलर हैं. तो उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. कई बार देखा गया है जब अक्षय मोदी सरकार के पक्ष में बात करते नजर आते हैं.

लेकिन ट्विंकल अलग रुख अपनाते हुए कई बार खुलकर आलोचना करती हैं. वहीं दोनों अपने अपने करियर में अच्छा नाम बनाये हुए हैं और दोनों की परसनल बॉन्डिंग आज भी काफी अच्छी है.

अक्षय क झूठ का हो गया पर्दाफाश

वहीं आज इस कपल के लिए बेहद खास दिन रहा है. दरअसल ट्विंकल और अक्षय की शादी की सलगिरह है और इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडया पर पोस्ट शेयर कर एक दूसरे पर जमकर प्यार बर’साया.

आपको बता दें कि, 17 जनवरी को ट्विंकल और अक्षय कुमार एक दूसरे के जीवन साथी बने थे. अक्षय और ट्विंकल की शादी को 21 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर अभिनेता ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की है और पत्नी पर प्यार लु’टा’या है.

अक्षय कुमार ने ट्विंकल को कह दिया था भाभी जी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस खूबसूरत जोड़ी को देखकर फैन्स काफी तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं और शुभकानाएं दे रहे हैं.

वहीं इस खास मौके पर अक्षय ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को निहार रहे हैं, फोटो में दोनों के बीच का प्यार साफ दिख रहा है. तस्वीर के साथ ही अक्षय ने एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है, फोटो के साथ ही साथ कैप्शन को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने ट्विंकल को कह दिया था भाभी जी

बता दें कि, अक्षय ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी शादी को 21 साल हो गए, लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे मैं अब भी तु्म्हें जानने की कोशिश कर रहा हूं.

बहुत धन्यवाद हमारे हर दिन को पहले जैसा बनाने के लिए. हैप्पी एनीवर्सरी टीना..।’ अपने कैप्शन में अक्षय ने दिल और किस के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. वहीं साथ में उन्होंने #21YearsOfAdventure लिखा है.

अक्षय कुमार ने ट्विंकल को कह दिया था भाभी जी

तो उधर ट्विंकल खन्ना ने भी एक तस्वीर शेयर कर अपने 21 सालों की जोड़ी को याद किया. ट्विंकल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘हमारी 21वीं एनीवर्सरी पर हमारे बीच बात हुई.

मैं: तुम्हें पता है, हम इतने अलग हैं कि आज हम एक पार्टी में मिले होते तो शायद मैंने तुमसे बात भी न की होती. मैंने तुमसे जरूर बात की होती. मैं: क्यों, मुझे कोई हैरानी नहीं हुई. तो तुम क्या बात करते? वह: नहीं, मैं कहता, भाभीजी, भाई साहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं? ठीक है नमस्ते।’

Leave a Comment