अक्षय ने दान किये 25 करोड़, विन्दु बोले-एक बार फिर अक्षय ने दिखाया दिल में है भारत

देश भर में तेजी से अपने पैर पसार रहा ग्लोबल महामारी बन चुका कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं. वहीं पीएम मोदी की अपील के बाद अब देश के कई बड़े उद्योगपति और फिल्म स्टार्स इससे लड़ने के लिए मदद को आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने भी आर्थिक सहयोग करते हुए पीएम रिलीफ फंड (PM Relief Fund) में 25 करोड़ का दान दिया है. अक्षय के यह एलान करते ही लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं तक रहे हैं और जमकर उनकी सराहना हो रही है.

इस कड़ी में पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और अभिनेता विन्दु दारा सिंह (Vindu dara singh) ने भी उनकी जमकर तारीफ़ की है. विंदु ने कहा कि, लोग उनकी नागरिकता पर सवाल उठाते रहे लेकिन आज एक बार फिर अक्षय ने साबित दिया कि, उनके दिल में कौन सा देश है.

विन्दु बोले अक्षय ने किया सबसे बड़ा दान

अक्षय द्वारा 25 करोड़ का सहयोग किये जाने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. ऐसे में आम लोगों के साथ ही अभिनेता भी अक्षय (Akshay kumar) की तारीफ़ कर रहे हैं. इस कड़ी में विन्दु (Vindu dara singh) ने अक्षय की तारीफ़ करते हुए लिखा-हर वक्त लोग जिसकी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं.. आज उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि, उसके दिल में कौन सा देश है. सलाम..यह किसी एक व्यक्ति द्वारा किया गया सबसे बड़ा दान है.

अक्षय कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में दान किया 25 करोड़ रुपये

हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के बाद उद्योगपति, खिलाड़ियों समेत सरकारी संगठनों से मदद की अपील की थी. बस फिर क्या था इसके बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन से लेकर रतन टाटा और अजीम प्रेमजी ने हजारों करोड़ का दान दिया। इस कड़ी में अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी आगे आ गए हैं और उन्होंने भी पीएम रिलीफ फंड में 25 करोड़ का सहयोग किया है. अक्षय ने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. अक्षय ने लिखा-यह समय है लोगों की मदद करने का और जिंदगियों को बचाने का, और इसके लिए हमें हर वो काम करना होगा जो हमसे संभव हो सके. ऐसे में मैंने पीएम रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है. जान है तो जहान है.. जय हिन्द।

Leave a Comment