सलमान शाहरुख़ और आमिर को पछाड़ अक्षय बने बॉलीवुड के नए किंग, ब्रैंड वैल्यू में आए न-1

इन दिनों बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार का दबदबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. साल 2019 में अपनी फिमों से धमाल मचाने के बाद अब एक बार फिर अक्षय ने बॉलीवुड के खांस को मात देते हुए ब्रैंड वैल्यू (Celebrity Brand value) में सबसे टॉप पर स्थान हासिल किया है.

जी हां सलमान, आमिर शाहरुख़ सभी को पछाड़ते हुए अक्षय की ब्रैंड वैल्यू सबसे अधिक हो गई है और वह इंडस्ट्री के सभी स्टार्स नंबर 1 बन गए हैं.

सलमान, शाहरुख़ और आमिर से भी अधिक हुई अक्षय की ब्रैंड वैल्यू

साल 2019 में अपनी 4 फिल्मों के जरिये सबसे अधिक कमाई के साथ टॉप पर आने के बाद अब अक्षय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई गई. गौरतलब है की, पिछले साल सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता की लिस्ट में अक्षय टॉप पर थे.

AKshay top on Brand Value

वहीं अब खांस को पछाड़ते हुए अब ब्रैंड वैल्यू (Celebrity Brand Value) में भी अक्षय ने अपना सिक्का जमाया है. जी हां न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने Duff and Phelps सेलेब्रिटी रिपोर्ट 2019 के हवाले से बताया है कि अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर 104.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (740 करोड़ रुपये) हो गई है और इसी के साथ ही वह दूसरे स्थान पहुंच गए हैं। हालांकि, लिस्ट में अब भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर वन पर मौजूद हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 237.5 मिलियन हैं। लेकिन सेलिब्रिटी की लिस्ट में अक्षय ही सबसे टॉप पर हैं और अब वह बॉलीवुड के नए किंग बन गए हैं.

5 वे नंबर पर पहुंचे भाईजान

Akshay kumar Beat khans

बॉलीवुड के सभी खांस को इस बार अक्षय कुमार ने मात दे दी है और वह बॉलीवुड के नए बॉस बन गए हैं. वहीं बॉलीवुड के सुलतान कहे जाने वाले भाईजान सलमान इस लिस्ट में 66.1 अमेरिकी डॉलर के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। वही लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहे किंग खान लिस्ट में छंठवें नंबर हैं। हालांकि बिना फ़िल्म किए भी शाहरुख़ ख़ान की ब्रैंड वैल्यू 55.7 मिलियन है। ख़ानों में सबसे ज्यादा नुकसान आमिर ख़ान को हुआ है। आमिर 11वें स्थान फिसलकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 24.9 मिलियन डॉलर आंकी गई है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण को एक पायदान का नुकसान हुआ है। पिछले साल की लिस्ट में दीपिका दूसरे नंबर पर मौजूद थीं।

Leave a Comment