बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय के इन दिनों अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप साबित हो रहे अक्षय की अब अगले साल कुछ फ़िल्में आनी हैं. ऐसा लग रहा है कि 2024 में अक्षय (Akshay Kumar) के अच्छे दिन आ सकते हैं. अब इस बीच उनकी एक फोटो सामने आई है जिसमे वह हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. इसको देखकर फैन्स ख़ुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो आइये आपको बताते हैं Singham 3 की पूरी डिटेल.
हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर कहां पहुंचे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अब 2024 की तयारी में जुट गए हैं. न न.. जो आप समझ रहे हैं उसके लिए नहीं, बल्कि अगले साल सुपरहिट फिल्म देने की तयारी में, जाहिर है पिछले दो साल में आई उनकी लगभग सभी फिल्म महा फ्लॉप हुई हैं. एक फिल्म को छोड़कर वह किसी में सफल नहीं हो पाए, इधर अब अगले साल उनकी कई फ़िल्में आ रही हैं, जिसके से एक Singham 3 भी है.
तो इन सब के बीच अब अक्षय कुमार की एक फोटो काफी चर्चा में है. इस फोटो में अक्षय एक हेलीकॉप्टर (Akshay Kumar Helicopter Poster) से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके हाथ में एक बंदूक भी नजर आ रही है. तो यह पोस्टर कुछ और नहीं बल्कि सिंघम 3 फिल्म का है. अक्षय हेलीकप्टर से छलांग लगाकर सिंघम की टीम में शामिल होने पहुंचे हैं. यह फोटो सामने आते ही पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब लोग भी जमकर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
‘Aila re aila, #Sooryavanshi aila’
Time for ATS Chief Veer Sooryavanshi’s entry. Are you ready?#SinghamAgain pic.twitter.com/tXrLbtJIGm— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 5, 2023
Singham 3 Director, Star Cast और Release Date
बात करें सबसे बड़ी कॉप यूनिवर्स कही जा रही फिल्म Singham 3 की तो इसे रोहित शेट्टी बना रहे हैं. फिल्म (Singham 3 Star Cast) में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह के साथ ही टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर समेत कुछ अन्य दमदार अभिनेता नजर आएंगे. तो उधर ऐक्ट्रेस की बात करें तो इसमें अभी तक दीपिका पादुकोण और करीना का नाम फिक्स माना जा रहा है. इसके अलावा भी दो नई और यंग ऐक्ट्रेस इसमें जलवा दिखाते नजर आ सकती है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह अगले साल अगस्त में होनी की बात है. लेकिन यह पोस्टपोन हो सकती है. जिसकी वजह है पुष्पा 2 फिल्म मानी जा रही है.