अक्षय ने उत्तराखंड के CM से की मुलाकात, मिला बड़ा ऑफर..चेहरे पर आई खुशी..देखें फोटो

बॉलीवुड और राजनीति का मेल काफी पुराना है और समय समय पर खास पल देखने को मिलते हैं. इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के बीच एक बड़ी हस्ती से मिले. अब उनकी इस मुलाकात की फोटो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल अक्षय ने जिनसे मुलाकात की है वह कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं.

जी हां खिलाड़ी कुमार ने सोमवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि, यह मुलाकात उनके देहरादून स्थित आवास पर हुई है. इसके साथ ही सीएम की तरफ से अक्षय को बड़ा ऑफर भी दिया है.

मसूरी में पहाड़ों पर नजर आये अक्षय

जी हां अब मुख्यमंत्री और अक्षय की इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद जनता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि, आखिर अक्षय को सरकार की तरफ से क्या ऑफर मिला है. गौरतलब है कि, इससे पहले भी कई फिल्म स्टार्स को सरकार की योजनाओं के साथ जुड़ाव रहा है. कोई किसी योजना को प्रमोट करता है तो कोई उसका एम्बेस्डर बन चुका है.

उत्तराखंड सरकार के एम्बेस्डर बने अक्षय

इसी कड़ी में अब अक्षय को भी उत्तराखंड सरकार के साथ जोड़ा गया है. दरसल मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया. सीएम पुष्कर धामी ने पहाड़ी टोपी और फूलों के साथ अक्षय कुमार का स्वागत किया.

वहीं अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा- “हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है.

वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे.” इससे पहले 2017 में, अक्षय कुमार को ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी नामित किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खास बात ये बताई जा रही है कि, अक्षय कुमार ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी.

उत्तराखंड सरकार के एम्बेस्डर बने अक्षय

यानी अब अक्षय कुमार हिल स्टेट के ब्रांड एंबेसडर होंगे. अक्षय कुमार के अलावा क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी दिसंबर 2021 में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था.

इसके बाद पंत और सीएम धामी का आपस में बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. धामी ने ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर एक ट्वीट किया था.

Rishabh pant Uttarakhand Brand ambassdor

जिसमें उन्होंने लिखा- भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं की मूर्ति और उत्तराखंड के बेटे, ऋषभ पंत को हमारी सरकार द्वारा “राज्य ब्रांड एंबेसडर” के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करना है.”

Leave a Comment