30 साल भारत में रहने के बाद अब नागरिकता लेंगे अक्षय कुमार, कहा- जल्द कनाडा की नागरिकता छोडूंग फिर

खिलाड़ी कुमार अक्षय इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म सेल्फी आज रिलीज हो गई, लेकिन दर्शकों के बीच कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. इधर अब उनका एक ब्यान काफी चर्चा में आ गया है जिसमे उन्होंने कनाडा की नागरिकता छोडने की बात कही. जाहिर है कनाडा की नागरिकता मामले को लेकर अक्षय की अक्सर आलोचना होती रहती है और यह सवाल कई बार सामने आता है. ऐसे में अब उन्होंने फिर से इसको लेकर बड़ी बात कही.

यह भी पढ़ें: अक्षय के लिए दर्शकों में नहीं दिख रहा क्रेज! फिल्म Selfie की एडवांस बुकिंग है धीमी.. अभिनेता निराश

इसलिए लिया था कनाडा जाने का निर्णय

हाल में अक्षय कुमार से फिर कनाडा की नागरिकता को लेकर सवाल किया गया. यह तब हुआ जब अक्षय आज तक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान अभिनेता ने बताया कि आखिर उन्होंने कनाडा जाने का निर्णय क्यों लिया था. फिर बाद में ऐसा क्या हुआ जिसके बाद भारत में ही रह गए लेकिन नागरिकता नहीं ली.

अक्षय कहते हैं कि, ‘मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है. मुझे बु’रा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं.’ वह बताते हैं कि मेरी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, उस वक्त मेरे दोस्त ने कनाडा आकर काम करने की बात कही जिसके बाद मैंने भी सोचा यहां कुछ हो नहीं रहा, तो वहां कुछ देख लूं.

एक साथ 15 फिल्म हुई थीं फ्लॉप

यह बात है 1990 के दशक की जब अक्षय की 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने मुझे कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया था. अक्षय कहते हैं, ‘मैंने सोचा कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मुझे काम करना है. मैं वहां काम के लिए गया था, मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा कि यहां आ जाओ, मैंने आवेदन किया और मैं चला गया.’

यह भी पढ़ें: Video: 50 की उम्र में भी 32 की नोरा को फेल करती हैं मलाइका अरोड़ा, सफेद ड्रेस में दिखाया बिं’दास लुक

भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर चुके हैं अक्षय

वहीं कनाडा की नागरिकता छोड़ने पर अक्षय कहते हैं, बाद में ‘मेरी जब दो फिल्में रिलीज हुई और वो दोनों सुपरहिट हो गईं. तब मेरे दोस्त ने कहा कि वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो. फिर यहां काम ज्यादा मिलने लगा और इस बीच मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए, लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है. जल्द मेरे पास भारत वाला पासपोर्ट होगा.

Leave a Comment