अक्षय बोले- हमारे राजाओं के बारे में किताबों में ज्यादा नहीं बताया गया, लोगों ने ट्रोल कर दिया

खिलाडी कुमार अक्षय इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 2 दिन बाद रिलीज होने जा रही है. ऐसे में वह लगातार प्रोमोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सम्राट पर बात की. उन्होंने कहा- हमारी किताबों में महान यो’द्धा’ओं के बारे में बहुत कम बताया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के साथ हुए इंटरव्यू पर भी बात की. जो अब चर्चा में बना हुआ है और लोग इतिहास वाली बात को लेकर उनको ट्रोल कर रहे हैं.

Akshay on Indian History Books

गौरतलब है कि, सम्राट पृथ्वीराज देश के आखिरी हिंदू यो’द्धा थे जिन्होंने अपने बुलंद इरादों से दु’श्म’न को नानी याद दिला दी थी. वहीं अब उनपर पहली बार फिल्म आ रही है जिसको लेकर लोग काफी बेताब हैं.

फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. लेकिन अक्षय के किरदार को लोग ज्यादा पसंद करते नहीं नजर आये. हालाँकि फिल्म काफी भव्य और दमदार मालूम पड़ रही है जिसका म्यूजिक तो दिल को छू जाने वाला है.

yashraj changes name of Prithviraj

इसी बीच अब अक्षय ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें कहीं जिसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनको एनसीआरटी किताब और इतिहास पढ़ने की सलाह देने लगे.

दरअसल हुआ यूं कि, अक्षय ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें जो इतिहास पढ़ाया गया है, उसमें हमारे राजाओं जैसे महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के बारे में बहुत कम बताया गया है. अक्षय कुमार ने इस दौरान इतिहास को बैलेंस करने की भी बात कही.

Aksay Kumar questions on Indian History

एजुकेशन मिनिस्टर से कर डाली बड़ी अपील

यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं एजुकेशन मिनिस्टर से अपील करना चाहूंगा कि इस मामले को देखें, हमें बैलेंस करना चाहिए. मैं यह नहीं कहता कि हमें मुग’लों के बारे में नहीं जानना चाहिए, लेकिन हमें अपने राजाओं के बारे में भी जानना चाहिए. वे भी महान थे और यह जानकारी हर किसी को बताना चाहिए, बच्चों को महाराणा प्रताप के बारे में जानना चाहिए.

“हमारे राजाओं के बारे में 2 4 लाइन और मुग’लों पर पूरी किताब”

अक्षय आगे कहते हैं- हमारी इतिहास की किताबों में वीर यो’द्धा’ओं के बारे में दो से तीन लाइनें ही हैं. जबकि आं’क्रां’ताओं पर किताबें लिखी गई है.

लेकिन हमारे अपने राजाओं पर दो से तीन लाइनें ही हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने खुद के सोमनाथ और काशी विश्वनाथ जाने के सवाल पर भी जवाब दिया. अक्षय कुमार ने कहा कि मैं यहां हिंदुत्व के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक विरासत के चलते गया था.

अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं इसलिए गया था क्योंकि पृथ्वीराज का इनसे नाता है, मैं धार्मिक आस्था के चलते नहीं बल्कि संस्कृति की वजह से गया. वह कहते हैं – मैं इसलिए गया था ताकि लोगों को बताऊं कि यह हमारी संस्कृति है. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मुझे बताया कि पृथ्वीराज चौहान और सोमनाथ एवं काशी विश्वनाथ के बीच क्या रिश्ता है.

बयान पर जमकर ट्रोल हुए अक्षय

अब अक्षय का बयान वायरल हो रहा है जिसपर जमकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे. कई उनके समर्थन में बोल रहे तो कई जमकर ट्रोल कर रहे. एक यूजर ने लिखा- दसवीं तक पढ़ें हैं और आज इतिहास पर ज्ञान दे रहे हैं.

तो एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको NCERT किताब पढ़नी चाहिए. यही नहीं कई तो कह रहे कि कनाडा की किताब में भारत के राजाओं के बारे में थोड़ा लिखा जाएगा. इसी तरह से कई लोग उनपर तंज क’स रहे हैं. तो वहीं कई लोग अक्षय के समर्थन में जमकर ट्वीट कर रहे हैं.

पीएम मोदी के साथ इंटरव्य पर क्या बोले अक्षय

वहीं इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस भी व्यक्ति से बात करते हैं, उसके अनुसार खुद को ढाल लेते हैं. उनका इंटरव्यू लिए जाने के सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा कि यह मेरा काम नहीं था, लेकिन मुझे खुशी हुई कि उनके साथ बैठने का मौका मिला.

अक्षय कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसी को भी अस’हज नहीं कराते हैं और उसके मुताबिक बात करते हैं. यही वजह है कि वह हर किसी से जुड़ जाते हैं और लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.

Leave a Comment