Video: कश्मीर फाइल्स पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म नहीं लहर है जिसने मेरी भी..

अनुपम खेर, मिथुन स्टारर फिल्म कश्मीर फाइल्स हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. कमाई के मामले में तो फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही फिल्म ने एक नया इतिहास रच डाला है. काफी सालों बाद ऐसा हुआ है जब एक छोटी सी फिल्म ने इतना बड़ा कारोबार कर लिया है.

यही नहीं फिल्म दर्शकों के दिलों को भी छू गई है जिसके कारण इसको इतना प्यार मिल रहा है. आम लोगों से लेकर खास तक हर कोई इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.

कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

फिल्म की सफलता के आगे कई बड़े बड़े स्टार्स की फिल्म भी फेल हो गई है. इस बीच अब अक्षय ने भी फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी और बड़ी बात कह डाली है.

गौरतलब है कि, विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म, द कश्मीर फाइल्स ने रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है. फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. यही नहीं फिल्म ने बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

कश्मीर फाइल्स पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी
IC: Google

सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक इस फिल्म की चर्चा होती नजर आ रही है. सड़क पर भी इसको लेकर लोग काफी चर्चा करते दिखाई दे रहे. अब फिल्म की अपार सफलता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, इसके आगे अक्षय की फिल्म भी बु’री तरह पि’ट गई.

जी हां 18 मार्च को रिलीज हुई बच्चन पांडे भी फ्लॉप हो गई. लेकिन कश्मीर फाइल्स का जादू जारी है. अब अक्षय ने फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है.

अक्षय बोले- कश्मीर फाइल्स एक लहर है जो पूरे देश में दौड़ रही

दरअसल हाल ही में भोपाल में हुए चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 समारोह के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार पहुंचे थे.

यहां पर उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ की. खिलाड़ी कुमार ने कहा, विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देश के बड़े द’र्द’नाक सच को सामने रखा है.

अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये फिल्म एक ऐसी लहर बनकर आई, जिसमें सबको झ’क’झो’र कर रख दिया है.

ये और बात है कि मेरी फिल्म को भी डुबा दिया. एक्टर की ये बात सुनकर वहां बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगे. वहीं अब अक्षय का यह बयान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अपनी बात को बढ़ाते हुए अक्षय ने कहा- सिनेमा मनोरंजन का माध्यम है, लेकिन उसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन हो, ऐसा नहीं है. कुछ फिल्में सच भी बयान करती हैं और सामाजिक संदेश देती हैं.

इस दौरान अक्षय ने अपनी फिल्म टॉइलेट – एक प्रेम कथा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस देश ने 70 साल एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो.

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कारण आज इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता आई है.

वहीं अब अक्षय के मुंह से तारीफ सुनने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है. अग्निहोत्री ने अभिनेता के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए धन्यवाद किया है.

Leave a Comment