खिलाडी कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. वह अलग-अलग शहरों में जाकर प्रमोशन कर रहे हैं तो उधर अब उनके लिए खुशखबरी भी आ गई है. यूपी से लेकर एमपी और उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसे में अब अक्षय काफी खुश हैं.
तो उधर अक्षय लगातार इंटरव्यूज भी दे रहे हैं और इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने अल्लू अर्जुन और साउथ फिल्मों को लेकर बड़ी बात कह डाली है.

जाहिर है इस साल के शुरुआत से ही साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला. वहीं बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ ने भी बॉलीवुड वालों की नींद उड़ा दी थी, तो अब अक्षय ने अल्लू अर्जुन की तारीफ़ की है.
गौरतलब है कि अक्षय अपनी फिल्म के प्रोमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म देखी और इसके बाद टैक्स फ्री करने का एलान भी कर डाला. तो उधर बीते दिन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी पत्नी के साथ फिल्म को देखा और जमकर तारीफ़ की.

इधर अक्षय फिल्म के प्रोमोशन के दौरान लगातार अपने बयानों के कारण भी चर्चा में हैं. बीते दिन जहां उन्होंने इतिहास की किताबों पर सवाल खड़े किये थे जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई. तो वहीं अब उन्होंने साउथ फिल्मों की सफलता पर सवाल का जवाब देते हुए बड़ी बात कह डाली है.
दरअसल हाल ही में एक प्रोमोशन Event के दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म से लेकर अन्य साउथ फिल्मों पर बात की. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहते हैं.

अक्षय कुमार ने कहा कि बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के बीच बं’ट’वारा नहीं होना चाहिए. साथ ही सभी फिल्म इंडस्ट्रीज को साथ मिलकर काम करना चाहिए.
वहीं खिलाड़ी कुमार से पूछा गया कि साउथ फिल्में हिंदी फिल्मों से अच्छा बिजनस कैसे कर रही हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया, प्लीज देश में बां’टो और राज करो टाइप की स्थिति मत बनाइए. नॉर्थ और साउथ कुछ नहीं है, हम सब एक ही इंडस्ट्री हैं. अब वक्त आ गया है कि सभी इंडस्ट्रीज मिलकर साथ में काम करें.
अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि अल्लू अर्जुन को जल्द ही मेरे साथ काम करना चाहिए और मैं एक और साउथ ऐक्टर के साथ काम करूंगा. अब से ऐसा ही होगा.
आपको बता दें कि, फिल्म 3 जून शुक्रवार को रिलीज को तैयार है. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग्स देखकर तो मेकर्स को निराशा हो रही होगी. बहरहाल अब यह तो कल रिलीज के बाद देखना होगा कि आखिर फिल्म कितना कमाल कर पाती है.

तो वहीं फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, मानुषी, संजय दत्त और सोनू सूद अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का टाइटल पहले पृथ्वीराज था बाद में सम्राट पृथ्वीराज किया गया. मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हो रही है.