लगातार फ्लॉप होने पर Akshay Kumar ने कही बड़ी बात, बोले- मैं हमेशा पैसे कमाने के लिए फिल्म नहीं बनाता

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों परेशान चल रहे हैं. उनकी एक के बाद एक सभी फ़िल्में फ्लॉप होती जा रही हैं. सिनेमा हॉल में अब दर्शक अक्षय की फिल्म देखना पसंद ही नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलती रहती है. इसी बीच अब अक्षय कुमार ने हाल में एक इवेंट के दौरान मीडया से बात करते हुए बड़ी बात कह दी है. अक्षय का बयान अब हर तरफ वायरल है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों पर क्या कह दिया?

बड़े बजट में बनी कई फ़िल्में महा फ्लॉप होने पर अब अक्षय काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं. अब तक करीब 7 फ़िल्में उनकी फ्लॉप हो चुकी हैं. सम्राट पृथ्वीराज से लेकर रामसेतु जैसी मेगा बजट फिल्म 50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस भी नहीं कर पाई थीं. तो वहीं हालिया रिलीज फिल्म मिशन रानीगंज भी बड़ी फ्लॉप हो गई है.

ऐसे में अब अक्षय की हर तरफ से जमकर आलोचना हो रही है. तो इसपर अब अक्षय ने प्रतक्रिया दी. अभिनेता ने कहा- देखिये मैं हर वक्त फ़िल्में पैसा बनाने के लिए नहीं कमाता हूं, वह आगे कहते हैं- मैं हमेशा फिल्म जागरूकता के लिए बनता हूँ. पैडमैन से लेकर टॉयलेट एक प्रेम कथा से लोगों में जागरूकता बढ़ी. ऐसे फिल्म और कोई दूसरा स्टार नहीं बनाता है. ऐसे में कई बार फिल्म चल जाती हैं, तो कई बार नहीं चलती. अब इस बयान पर भी लोग अलग अलग अंदाज में तंज कस रहे.

प्रोमोशन न करने से फिल्म फ्लॉप होती है?

हाल में हुए एक इवेंट के दौरान मीडया से बातचीत की, इस दौरान रिपोर्टर ने पूछा- क्या प्रोमोशन न करने पर फिल्म फ्लॉप हो गई. तो इसपर अक्षय कहते हैं- ऐसा नहीं है, मैंने इससे पहले कई फ़िल्में शानदार ढंग से प्रोमोट की लेकिन नहीं चल पाई. इसलिए प्रोमोशन से फर्क नहीं पड़ता है. फिल्म के प्रति दर्शकों का जागरूक होना जरुरी है.

अगर जनता को फिल्म पसंद आती है, तो वह दूसरे को बताता है, फिर वो अन्य चार लोगों को बताता है. इस तरह से फिल्म हर तरफ पहुँच जाती है और लोग देखने पहंचते हैं. तो इस तरह से अक्षय ने फ्लॉप हो रही फिल्मों पर जवाब दिया जो अब वायरल है. बता दें कि अक्षय की अगले साल भी 4 फ़िल्में आएँगी. अब देखना होगा कि अगले साल उनके अच्छे दिन आ पाते हैं, या नहीं. बहरहल अभी पिछले दो साल में उनकी 7 फ़िल्में फ्लॉप हो गई हैं.

Leave a Comment