अयोध्या में रामसेतु फिल्म की शू’टिंग करेंगे अक्षय कुमार, CM योगी से ली परमिशन..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में अक्षय ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मीटिंग नोएडा में बनने जा रही हाईटेक फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर हुई थी। हालांकि अब मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐक्टर (Akshay Kumar to come Ayodhya) ने योगी आदित्यनाथ से मीटिंग में अपनी आगामी फिल्म रामसेतु की स्क्रिप्ट के बारे में बातचीत की थी।

जी हां अक्षय कुमार ने बीते दिन दिवाली के मौके पर अपनी एक नई फिल्म “रामसेतु’ अनाउंस की थी. वहीं अब बताया जा रहा है कि, इस फिल्म को वह अयोध्या में शू’ट करने वाले हैं जिसको लेकर उन्होंने अयोध्या में फिल्म की शू’टिं’ग के लिए परमिशन मांगी। रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने अक्षय कुमार की मांग को स्वीकार कर लिया है। अब अक्षय कुमार अगले साल इस फिल्म की शू’टिं’ग शुरू करने की तैयारी में हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा और अक्षय शर्मा शू’टिं’ग के लिए रियल लोकेशंस चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अयोध्या (Akshay Kumar to come ayodhya for Ram setu film) को भी चुना है। बताया जा रहा है कि, अक्षय कुमार की यह फिल्म रामसेतु पर सच्चाई को पेश करने की कोशिश करेगी कि आखिर यह मिथ है या फिर सच्चाई है। ऐसे में अभिषेक और अक्षय भगवान राम के जन्मस्थान पर भी शू’टिं’ग करना चाहते हैं ताकि शानदार चित्रण किया जा सके। अक्षय कुमार ने दिवाली के मौके पर पोस्टर्स शेयर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।

अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों – युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है – राम सेतु।’ दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों की शू’टिंग में बिजी हैं। एक तरफ वह आनंद एल राय की अतरंगी रे की शूटिंग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और पृथ्वीराज जैसी फिल्में भी आने वाली हैं।

अक्षय कुमार ने सीएम योगी से की अहम चर्चा

वहीं उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में सीएम योगी के मुंबई दौरे के बाद से इसको लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं और सियासी बयानबाजी भी जारी है. शिवसेना ने आरोप लगाया है कि, योगी फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाना चाहते हैं. वहीं इसको लेकर सीएम योगी ने कहा था कि, ऐसा नहीं है. वह फिल्म सिटी को नहीं बल्कि वहां पर एक नई फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Leave a Comment