अक्षय कुमार ने फिल्म का नाम बदला, नाराज लोग बोले- इनकी फिल्म India और Bharat दोनों में फ्लॉप होगी

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार जो पिछले दो साल से लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहे थे. हाल में उनको एक सफलता हाथ लगी. बड़ी तलाश के बाद आखिरकार एक सफल फिल्म उनकी झोली में आ गई. लेकिन अब उनकी नई फिल्म के नाम का एलान हुआ और उसके बाद फिर वो आलोचना का शिकार हो गए,. दरअसल हाल में उनकी एक नई फिल्म का नाम आया जिसका पहले नाम कुछ और था. आइये आपको बताते हैं क्या है यह पूरा मामला.

अक्षय पर क्यों नाराज हो गए लोग?

हाल में सफलता का स्वाद चखने वाले अक्षय कुमार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं. इसकी वजह है उनकी नई फिल्म जिसको लेकर उन्होंने कुछ बदलाव किये. जो जनता ने पकड़ लिया और अब उसको लेकर हल्ला हो गया है. लोग जमकर आलोचना कर रहे और बोल रहे- भारत और इण्डिया दोनों जगह फिल्म फ्लॉप होगी.

दरअसल मामला है अक्षय की नई फिल्म मिशन रानीगंज से जुड़ा हुआ. इस फिल्म का पहले नाम था द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू. लेकिन अब हाल में इसका पोस्टर जारी हुआ है जिसको बदलकर इण्डिया की जगह भारत कर दिया. यह नाम को लेकर इन दिनों काफी राजनीति भी हो रही है. बस फिर क्या था.

अक्षय ने भी जब फिल्म को लेकर ट्वीट किया तो वह निशाने पर आ गए. उन्होंने पहले इण्डिया नाम लिखा ट्वीट किया और बाद में इसे डिलीट करके भारत कर दिया., लेकिन जनता ने जब तक स्क्रीनशॉट ले लिया था. अब यह मुद्दा बन गया है और लोग आलोचना कर रहे. अक्षय का यह ट्वीट जमकर वायरल हो गया है और हर तरफ से लोग दनादन कमेंट कर रहे हैं. यही नहीं फिल्म के पोस्टर में भी कुछ गलतियां जनता ने पकड़ ली हैं जिसको लेकर भी आलोचना कर रहे हैं.

जनता ने अक्षय की क्लास लगा दी

अब फिर क्या था जैसे ही अक्षय ने अपना ट्वीट डिलीट किया. इसे लेकर लोग ट्विटर पर उनकी आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा- यह अक्षय हैं, पहले इन्होने इंडियस ट्रू हीरो लिखा और बाद में इसे जल्दी से डिलीट कर भारत ट्रू हीरो कर दिया. जिससे सरकार और उनके लोग नाराज न हो जाएँ. अब इनकी फिल्म इण्डिया और भारत दोनों जगह फ्लॉप होगी. यह एक तंज के लहजे में लिखा गया है.

एक अन्य यूजर ने लिखा- एक तरफ शाहरुख़ हैं जो अपनी फिल्म जवान के जरिये देश के जरुरी मुद्दे और जनता की बात उठा रहे हैं. तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार हैं जो सरकार की प्रशंसा करने के लिए ग्रेट इंडियन रेस्क्यू की जगह ग्रेट भारत रेस्क्यू लिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म का नाम है ‘मिशन रानी गंज: ग्रेट भारत रेस्क्यू” . यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

एक अन्य यूजर ने अक्षय की इस हरकत पर सवाल उठाते हुए उन्हें पुरानी फिल्म की याद दिलाई. ट्विटर यूजर ने लिखा- अक्षय की फिल्म ‘बेबी’ में उनका डायलॉग था- रिलिजन के कॉलम में इण्डिया लिखते हैं. आज यही अक्षय इण्डिया नाम लिखने में शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. अपने ट्वीट में इण्डिया लिखने के बाद तुरंत डिलीट करके इसको भारत कर दिया. इसी तरह से कई लोग अक्षय की जमकर आलोचना कर रहे हैं और यह मामल हर तरफ चर्चा में आ गया है.

Leave a Comment