अक्षय को दुखी कर सकती है फिल्म की एडवांस बुकिंग, अब तक मात्र इतने टिकट ही हुए हैं बुक..

अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर काफी खुश हैं और जोर शोर से प्रमोशन करने में लगे हैं. लेकिन फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज उतना अधिक देखने को नहीं मिल रहा है. जी हां इस बात का अंदाजा फिल्म के एडवांस बुकिंग से लग रहा है. एक तरफ जहां अक्षय अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

लेकिन दर्शकों से उनको स्पोर्ट मिलता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म के एडवांस बुकिंग बेहद स्लो है जो अक्षय को तगड़ा झ’ट’का दे सकता है.

Akshay in prithviraj role

बता दें कि, सोमवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गए. लेकिन अब फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता नजर आ रहा है. ऐसे में अब फिल्म को पहले से ही शानदार कलेक्शन कर रही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से चुनौती मिल सकती है.

300 करोड़ है फिल्म का बजट!

फिल्म में अक्षय, मानुषी, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं. ट्रेलर को भी दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन अब एडवांस बुकिंग देखकर अक्षय को काफी निराशा हाथ लग सकती है.

Prithviraj Movie Star cast and 4 roles

बात करें फिल्म के बजट की तो यह करीब 300 करोड़ रुपये में तैयार हुई है जिसमे प्रमोशन का भी शामिल है. ऐसे में अगर फिल्म को दर्शाक ने उतना प्यार नहीं दिया तो मेकर्स का भारी भरकम नुक्सान होने वाला है.

कार्तिक की फिल्म से पीछे रह गए अक्षय

रिपोर्ट के मुताबिक ‘सम्राट पृथ्वीराज ‘ फिल्म के अब तक मात्र 14 हजार के करीब टिकट बीके हैं. यानी एडवांस बुकिंग्स के हिसाब से पहले दिन का क्लेलशन काफी कम रहने वाला है. बुधवार तक एडवांस बुकिंग में यह आंकड़ा पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस चेन में 10 हजार टिकट का था.

Akshay kumar vs Kartik Aryan on Box Office

ऐसे में ये कार्तिक की फिल्म भूल भूलैया 2 के मुकाबले केवल एक तिहाई हिस्सा है. गौरतलब है कि भूल भुलैया 2 के इसी अवधि और चेन में 30 हजार टिकट बिक चुके थे. भूल भुलैया 2 के अलावा सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर से भी कम है.

बुधवार सुबह तक आरआरआर के इन नेशनल चेन में लगभग 27 हजार टिकट बिक चुके थे. पिंकविला के लिए Film ट्रेड पर काम करने वाले जतिंदर ने ट्वीट कर बताया कि, फिल्म की एडवांस बुकिंग बेहद स्लो हैं.

Bhool Bhulaiya 2 से कम रह सकता है पहले दिन का कलेक्शन

जाहिर है अभी सिनेमा घरों में कार्तिक की फिल्म ध’मा’ल मचा रही है. वहीं अब अक्षय की फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसको Bhool Bhulaiyaa 2 का समाना भी करना है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित के मुताबिक सम्राट पृथ्वीराज का पहले दिन कलेक्शन 10 से 12 करोड़ रुपए हो सकता है.

गौरतलब है कि पृथ्वीराज भारत में करीब 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म होगी. इससे पहले सूर्यवंशी 3,519 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

ऐसे में इतने भारी भरकम बजट की फिल्म का शानदार करना बेहद जरुरी है. दिलचस्प बात यह है कि 3 जून को ही तेलुगु स्टार सेश की फिल्म ‘मेजर’ और कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में अक्षय के सामने बड़ी चुनौती है, एक तरफ तो कार्तिक की फिल्म भी है जो लगातार कमाल कर रही है. दूसरी तरफ साउथ की फिल्में भी हैं.

Leave a Comment