300 करोड़ के बजट में बनी अक्षय की फिल्म BMCM 3 दिन में महज इतना सा कमाई कर पाई, फिर डूब गई नैय्या

अक्षय कुमार ने इस बार काफी समय लेकर और तैयारी के साथ फिल्म लाइ. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे अक्षय के अच्छे दिन अब बुरे दिन में तब्दील हो चुके हैं. एक के बाद एक फ़िल्में धड़ाधड़ फ्लॉप हो रही हैं. अभी भारी भरकम बजट में बनी फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ का भी हाल कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने तीन दिन में कितनी कमाई कर ली. जिसको देखकर खुद अक्षय सर दिवार में पर मार लेंगे.

BMCM Collection तीन दिन में कितना हुआ?

अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी मेगा बजट और धांसू एक्शन फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब नजर आ रहा है. हालांकि इस बात का अंदाज तो पहले ही खराब एडवांस बुकिंग देखकर ही हो गया था. अब वो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी नजर आ रहा है. फिल्म ने तीन दिन में महज 31 करोड़ की कमाई की है.

पहले दिन 15, दूसरे दिन 7.50 और तीसरे दिन फिर 8.50 करोड़ की कमाई हुई है. इस तरह से करीब 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने तीन दिन में मात्र 31 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी अब यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है. यानी अक्षय ने फिर से प्रोड्यसूर का फिर से करोड़ों का नुकसान करा दिया है. अब उनकी आगे आने वाली फिल्मों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा.

अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के नाम?

बात करें अक्षय की फिल्मों की तो BMCM के बाद उनकी इस साल करीब 4 और फिल्म आ रही हैं, इसमें Skyforce, Welcome 3, Khel Khel Main जैसे कुछ नाम शामिल हैं. देखना होगा की क्या वो अब कॉमेडी फिल्म के जरिये कुछ कर पाते हैं या फिर कंगना की तरह उनका करियर पूरी तरह से डूब जाएगा.

Leave a Comment