Fukrey 3 Box office: फुकरों ने मचा दिया धमाल, खिलाडी कुमार रह गए पीछे.. जाने कितनी कमाई हो गई

यंग कलाकारों वाली फिल्म Fukrey 3 ने धमाल मचा रखा है. 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा रही है. दर्शकों के बीच इस फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि मात्र 19 दिन में फिल्म अब 100 करोड़ के करीब जा पहुंची है. उधर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का हाल बेहद बुरा नजर आ रहा है. आइये आपको बताते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है और खिलाड़ी का खेल क्यों खराब हो गया.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे Fukrey

जी हां मृगदीप सिंह लाम्बा के निर्देशन में बनी फिल्म फुकरे 3 तीसरे हफ्ते भी लोगों की पसंद बनी हुई है. नए नए एक्टर्स वाली इस फिल्म ने अक्षय कुमार के खेल को बिगाड़ दिया है. जनता अक्षय की फिल्म छोड़कर फुकरे देख रही है. इस तरह से अब लगातार फुकरों का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. 10 साल बाद भी आज चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी का क्रेज बरकरार है.

बात करें Fukrey 3 Box office कलेक्शन की तो यह अब 90 करोड़ के पर पहुँच गया है. अगले हफ्ते तक यह आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ पार कर मेगा हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. अभी यह फिल्म हिट हो चुकी है. अब आगे देखना होगा कि, यह कितने दिन और चलती है. सिनेमा डे पर शुक्रवार को फिल्म ने करीब सवा 5 करोड़ का बिजनेस किया था, इसके बाद शनिवार और रविवार को मिलाकर भी 5 करोड़ हुआ. इस तरह से कुल कमाई 91 करोड़ तीसरे हफ्ते में जा पहुंची है.

अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज हुई महाफ्लॉप

उधर बात करें अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज की तो इसको जनता ने नकार दिया है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन दर्शकों ने इसे एंटरटेनमेंट के लिए नहीं चुना. सिनेमा डे पर भी फिल्म को ज्यादा लोगों ने नहीं देखा. इसमें भी जवान और फुकरे ने बाजी मारी थी. यही वजह है कि, फिल्म 9 दिन में महज 25 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है. यानी अभी फिल्म का आधा बजट भी नहीं निकला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन रानीगंज का बजट करीब 85 करोड़ है. यानि यह फिल्म अब महा फ्लॉप हो गई है.

Leave a Comment