Box office: पहले ही हफ्ते में फ्लॉप हो गई अक्षय की फिल्म, 7 दिन में हुई सिर्फ इतनी कमाई..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के लिए साल 2022 बेहद खराब साबित होता नजर आ रहा है. पहले बच्चन पांडेय और अब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है. भारी भरकम बजट में बनाई गई फिल्म पहले ह हफ्ते में पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है. वहीं दूसरे तरफ कार्तिक की फिल्म जो 25 दिन बाद भी शानदार कमाई कर रही है. ऐसे में अक्षय के साथ ही फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचा है.

चंद्रप्रकाश दिवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कमाल नहीं कर पाए और दर्शक निराश हो रहे हैं. फिल्म का निर्देशन भी बेहद खराब जो एक और वजह है फिल्म के फ्लॉप होने का.

Prithviraj or Sanyogita movie scene

आपको बता दें कि, फिल्म ने शुरुआत ही बेहद धीमी की थी.जिसके बाद यह साफ़ हो गया था कि यह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाएगी. इतना ही नहीं फिल्म की 7वें दिन की कमाई 3 करोड़ रुपए से कम ही रही है.

ऐसे में अब ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म लाइफटाइम 80 करोड़ रुपए की कमाई भी नहीं कर पाएगी. ऐसे में इस फिल्म को फ्लॉप ही माना जा रहा है.

Akshay Movie Box Office

पहले हफ्ते के कलेक्शन बेहद निराश करने वाले हैं जो मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. 7 दिन में भी फिल्म की कमाई बजट का 30 प्रतिशत भी नहीं हो पाई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया कि इस फिल्म ने 7वें दिन (गुरुवार) 2.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.

इससे पहले फिल्म ने 6वें दिन (बुधवार) 3.60 करोड़, 5वें दिन (मंगलवार) 4.25 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 5 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 16.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 12.60 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 10.70 करोड़ की कमाई की थी.

Akshay in prithviraj role

7 दिन में हुई सिर्फ इतनी कमाई

इस हिसाब से फिल्म ने 7 दिन में इंडिया से अब तक 55.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई बता रही है कि दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है और इतने दिनों का प्रमोशन, टैक्स फ्री होना भी फिल्म को कुछ मदद नहीं कर पाया.

3,750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई सुस्त होने के कारण दुनिया भर में अब इसके लगभग सभी शो कैं’सि’ल भी किए जा चुके हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड यह फिल्म अब तक सिर्फ 70 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.

OTT और सैटेलाइट राइट्स से हुई थी इतनी कमाई

फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि खबरों की माने तो प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स के जरिए करीब 120 करोड़ की कमाई कर ली थी.

लेकिन, यह आंकड़ा भी फिल्म के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है. क्योंकि फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस 120 करोड़ और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ को जोड़ भी दें, तो टोटल 175 करोड़ रुपए ही होता है. इस हिसाब से भी फिल्म को 110 करोड़ रुपए का नुकसान ही हो रहा है। यही वजह है कि इस फिल्म को फ्लॉप माना जा रहा है.

Leave a Comment