बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी नई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. यह फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है. इस बीच फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन जारी है. इसी बीच आज फिल्म की टीम महादेव की शरण में आशीर्वाद लेने पहुंची। जी हां अक्षय और मानुषी दोनों प्राइवेट जहाज से बनारस पहुंचे और इसके बाद भोलेनाथ के दर्शन किये. इस दौरान निर्देशक चंद्र प्रकाश दिवेदी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि फिल्म देश के महान यो’द्धा और आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज पर बनी है. फिल्म में पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी संयोगिता का किरदार मिस वर्ल्ड मानुषी ने निभाया है.

अब फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग शहरों में जारी है. इसी कड़ी में आज अक्षय, मानुषी और फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश दिवेदी महादेव की नगरी काशी में पहुंचे थे. यहां पर दोनों एयरपोर्ट पर उतरे और फिर फैन्स का जमावड़ा लग गया.
इसके बाद दोनों ने महादेव के दर्शन किये और फिर गंगा आरती में भी शामिल हुए. फिर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई.

इस दौरान अक्षय और मानुषी व अन्य लोगों ने बनारस के खास पकवानों का भी लुत्फ़ उठाया. वहीं अब सोशल मीडिया पर अक्षय और मानुषी की फोटोज छाई हुई हैं.
बता दें कि, 3 जून को रिलीज हो रही फिल्म पृथ्वीराज चौहान का प्रमोशन अपने अं’तिम फेज में है. इसी कड़ी में आखिरी वक्त में दोनों अपने क्रू मेंबर के साथ वाराणसी पहुंचे हैं. निजी एयरक्राफ्ट से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब अक्षय कुमार बाहर निकले, तो फैंस ने उन्हें घे’र लिया.

उन्होंने भी फैंस को निराश नहीं किया और सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. एयरपोर्ट से अक्षय कुमार, मानुषी और उनका स्टाफ होटल के लिए रवाना हो गया.
फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन और फिल्म का प्रमोशन किया. इस दौरान घा’टों और बोट की सवारी कर रहे लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोग हर-हर महादेव के नारे लगा रहे थे, छोटी क्रूज की सवारी के बाद वह अपनी टीम के साथ दशाश्वमेध घा’ट पर गंगा आरती में शामिल हुए.
वहीं अब सोशल मीडिया पर जो फोटोज सामने आई हैं उसमे तीनों बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं. अक्षय ने इस दौरान कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. वहीं मानुषी पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. तो उधर निर्देशक चंद्रप्रकाश ने भी पीले कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. अब लोग इन फोटोज को देखकर अक्षय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि फिल्म के अब तक 3 ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. जिसमे फिल्म के कई मुख्य सीन देखने को मिल रहे हैं. इसको देखकर दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता काफी अधिक बढ़ गई है.

हालांकि कई लोगों को अक्षय पृथ्वीराज के किरदार में उतने दमदार नहीं लगे. लेकिन फिल्म बहुत भव्य सेट और भारी भरकम बजट से बनाई गई है. इसलिए काफी दमदार नजर आ रही है. साथ ही म्यूजिक भी काफी धांसू है.