अक्षय और टाइगर की फिल्म BMCM को विदेश में कौन डिस्ट्रीब्यूट करेगा पता चल गया, पढ़ें पूरी डिटेल

इस बार ईद पर भाईजान सलमान नहीं बल्कि छोटे टाइगर आ रहे हैं. जी हां असली टाइगर इस बार आराम कर रहा है, तो यह मौका अब खिलाड़ी कुमार और टाइगर श्रॉफ को मिल गया है. उनकी फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ इस बार ईद पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की काफी ज्यादा चर्चा चल रही है. अब इसका ट्रेलर भी आ आ गया. तो उधर विदेश में भी इस बार बड़े लेवल पर फिल्म को रिलीज किया जाना है.

बड़े मिया छोटे मिया विदेश में कौन रिलीज करेगा?

जाहिर है पिछले कुछ साल में हर बड़ी हिंदी फिल्म को विदेश में भी बड़े लेवल पर रिलीज करने का प्लान होता आया है. लगातार दो साल में यह देखने को मिला है जब फ़िल्में विदेशों में बड़े लेवल पर मार्केटिंग के साथ ही ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही हैं. अब इस कड़ी में बड़े मिया छोटे मिया को भी बड़े लेवल पर रिलीज करने की तयारी है,

यह जिम्मेदारी किसी और ने नहीं बल्कि सबसे बड़ी प्रोडक्शन कम्पनी ‘यशराज फिल्म्स’ ने ली है. यशराज फिल्म्स BMCM फिल्म को विदेशी मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करने वाला है. अब उन्होंने यह फिल्म मेकर्स से कितने करोड़ में खरीदी है इसकी एक्जेक्ट जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन यह अमाउंट करीब 35 करोड़ रवये बताया जा रहा है.

बड़े मिया छोटे मिया स्टार कास्ट, रिलीज डेट, डायरेक्टर और रटाइटर

बात करें फिल्म की तो इसे अली अब्बास ने लखा और डायरेक्ट दोनों किया है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी, फिल्म में अक्षय, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया, मानुषी और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कई अन्य दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे. इनकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल गई है.

Leave a Comment