अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म BMCM से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई है. इस खबर को सुनकर अक्षय और टाइगर के फैन्स खुश से झूम उठेंगे हैं. दरअसल जिस पल का इन्तजार सभी फैन्स कर रहे थे वो आने वली है. जी हां बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का टीजर कब आएगा इसका खुलासा हो गया है. पहली बार अक्षय और टाइगर मिलकर धूम मचाने आ रहे हैं. तो आइये आपको बताते हैं आखिर BMCM फिल्म का टीजर किस दिन आएगा और क्या धमाल मचने जा रहा है.
BMCM Teaser इस दिन होगा रिलीज
अली अब्बास जफ़र एक बार फिर से बड़ी एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं, सुलतान और एक था टाइगर से धमाल मचाने के बाद, अब वो अक्षय और टाइगर के साथ बड़ी एक्शन धमाल फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म काकाफ़ी समय से शोर है और फैन्स काफी बेताब हैं. इसी बीच अब खबर आ गई है की आखिर फिल्म का टीजर कब रिलीज हो रहा है.
आपको बता दें, अली अब्बास ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर इसका खुलासा किया है. पोस्टर में अक्षय और टाइगर काफी रफ लुक में चाहतों में बंदूक लिए एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर 24 जनवरी (Bade Miya Chote Miya Teaser Date) को आने जा रहा है. तो अब फैन्स तैयार हो जाएँ और मेकर्स भी अब दर्शकों को इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज एक्शन फिल्म का टीजर दिखाने जा रहे हैं. अब देखना होगा अक्षय कुमार एक्शन हीरो टाइगर के साथ मिलकर क्या धमाल मचाने आ रहे हैं.
💥💥💥💥💥#BadeMiyanChoteMiyan @akshaykumar @iTIGERSHROFF – @PrithviOfficial first look poster. Teaser on Jan 24th!
This #Eid2024 pic.twitter.com/BmGMMhi0HK— Girish Johar (@girishjohar) January 20, 2024
BMCM Star Cast Or Release Date
बात करें फिल्म के स्टार कास्ट की तो यह मल्टीस्टारर फिल्म है. अक्षय और टाइगर लीड रोल में हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस के रूप में मानुषी, अलाया और सोनाक्षी नजर आएँगी. यही नहीं फिल्म में साऊथ के दिगज अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. वो फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा कई और दिग्गज एक्टर्स जलवा दिखाते दिखेंगे. फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 150 करोड़ रुपये बताया जा