पृथ्वीराज के बाद अब छत्रपति शिवाजी बनकर अक्षय दिखाएंगे दम, जाने फिल्म और निर्देशक का नाम..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने अभिनेता अक्षय के लिए साल 2022 काफी खराब साबित हुआ. इस साल उनकी 4 बड़ी फिल्में आईं और चारों ही बॉक्स ऑफिस पर औं’धे मुंह गिर गई. बच्चन पांडे से लेकर पृथ्वीराज और हालिया रिलीज रामसेतु भी उनका जलवा बरकरार रखने में असफल साबित हुई. वहीं अब अक्षय (Akshay Play Shivaji) पहली बार एक अलग फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वह महान सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

हाल ही में इस फिल्म का लुक जारी हुआ. इस दौरान मुंबई में मुख्यमंत्री शिंदे से लेकर उप मुख्यमंत्री फडणवीस और कई दिग्गज स्टार्स मौजूद रहे. दरअसल अक्षय को इस फिल्म के लिए खास रोल ऑफर हुआ जिसको वह मना नहीं कर पाए और अब शिवाजी महाराज (Akshay Play Shivaji Maharaj) बनकर अपना जलवा दिखाने आएंगे.

Akshay Play Shivaji Maharaj role

इस फिल्म की खास बात यह है कि यह एक मराठी फिल्म है. अपने 25 साल के करियर में पहली बार अक्षय (Akshay Debut in Marathi Movie) एक मराठी फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का निर्देशन महान निर्देशक महेश मांजरेकर कर रहे हैं. मुंबई में इस फिल्म को लेकर एक इवेंट हुआ.

इस दौरान भाईजान सलमान भी पहुंचे. साथ ही महाराष्ट्र के सीएम ने भी अक्षय की तारीफ की. अक्षय (Akshay Play Shivaji Maharaj) फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इससे पहले अक्षय पृथ्वीराज का किरदार भी निभा चुके हैं. हालांकि इस फिल्म को और अक्षय को लोगों ने बिलकुल भी पसंद नहीं किया था और यह एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर अक्षय ने तो’ड़ी चुप्पी, बड़ी बात कहते हुए इन्हे बताया जिम्मेदार..

Raj Thakreay praise Akshay Kumar

तो वहीं अब अक्षय (Akshay Play Shivaji Maharaj) महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में छत्रपति शिवाजी की भूमिका में होंगे. अक्षय ने इस दौरान खुलासा करते हुए बताया कि, राज ठाकरे के कहने पर उन्होंने इस किरदार को किया. अभिनेता ने हाल ही में बताया कि, स्वयं ठाकरे साहब ने उनसे शिवाजी का किरदार करने की बात कही थी, जिसके बाद वह मना नहीं कर पाए और अब दर्शक उनको शिवाजी महाराज के किरदार में देखेंगे. वहीं अब यह मौका आ गया है तो मैं पूरी ताकत से इस किरदार को करने में लगा दूंगा.

महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में छत्रपति (Akshay play shivaji Maharaj Role) के किरदार में नजर आएंगे. 2 नवंबर को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की मौजदूगी में फिल्म की घोषणा की गई थी. फिल्म से अक्षय का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह शिवाजी के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सात मराठा वीरों की कहानी पर बन रही फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ साल 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है. अगर ऐसा होता है अक्षय की इस मराठी डेब्यू फिल्म और सलमान की ‘टाइगर 3’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकती है. बाकी फिल्म की सही रिलीज डेट क्या है. ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

Leave a Comment