अक्षय को इनकम टैक्स विभाग ने दिया सम्मान पत्र, वजह भी बड़ी दिलचस्प है..जल्दी से पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. दो बड़ी फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अब एक और शानदार फिल्म आ रही है. इस फिल्म की काफी चर्चा चल रही है. इसमें एक बार फिर से अक्षय और भूमि की जोड़ी देखने को मिलने वाली है जो कि 11 अगस्त को रिलीज होने को है. इस बीच अब अक्षय से जुडी एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है जिसको सुनकर फैन्स काफी खुश होंगे.

दरअसल अक्षय को भारत सरकार के इनकम टैक्स विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया है. जी हां सही सुना आपने.. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अक्षय को एक सम्मान पत्र दिया है जो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

Top Tax payer of 2022 akshay

इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स अक्षय को बधाई दे रहे हैं. तो वहीं वह जानना भी चाह रहे कि आखिर यह उनको यह सम्मान क्यों मिला है. गौरतलब है कि अक्षय हर साल फिल्मों और विज्ञापन के जरिये करोड़ों रुपये कमाते हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी काफी चर्चा में रहती है जिसको देखकर फैन्स खुश हो जाते हैं.

अक्षय अपने टाइम के भी काफी पक्के हैं और ऐसा कहा जाता है कि वह सुबह सुबह 4 बजे ही उठ जाते हैं. तो वहीं उनकी एक और खास बात है जिसकी वजह से उनको सराहना मिलती है. वैसे तो अक्षय इन दिनों इंग्लैंड में अपनी अगली फिल्म की शू’टिं’ग कर रहे हैं.

Akshay Raksha Bandhan Movie

इस बीच अब एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि वह सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले अभिनेता बन गए हैं. एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक, अक्षय को इस बात के लिए एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

खबर की माने तो, अक्षय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर हैं. उनकी ओर से उनकी टीम ने यह सम्मान पत्र लिया. पिछले पांच सालों से वह लगातार भारत के सबसे अधिक टैक्स देने वाले लोगों में शामिल रहे हैं.

इस सम्मान पत्र को खुद इनकम टैक्स विभाग द्वारा दिया गया है जो अब सोशल मीडिया पर भी हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली बार यह बताया गया था कि अक्षय ने टैक्स के तौर पर 29.5 करोड़ रुपये का भु’ग’ता’न किया है. लेकिन यह पिछले कुछ सालों में बढ़ गया है क्योंकि उनके पहले अमिताभ बच्चन थे, जो क’थि’त तौर पर 77 करोड़ रुपए का टैक्स देते थे.

उनके बाद सलमान खान इस लिस्ट में थे जो 44 करोड़ का टैक्स देते थे. लेकिन अब इस साल अक्षय इस लिस्ट में नंबर वन पर आ गए हैं. फैन्स इसको शेयर करते हुए खुशी जता रहे और खुद को अक्षय का फैन होने पर गर्व कर रहे. इस तरह से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

Akshay upcoming Movie on OTT?

बात अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की तो वह इस वक्त इंग्लैंड में जसवंत सिंह गि’ल की बायोपिक की शू’टिं’ग कर रहे हैं. वह अगस्त के पहले हफ्ते में भारत लौट सकते हैं. उसके बाद वह आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का प्रमोशन करेंगे. यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय फिल्म ‘सेल्फी‘, ‘राम सेतु‘, ‘ओह माई God 2‘ और ‘बड़े मि’यां छोटे मि’यां‘ में नजर आएंगे.

Leave a Comment