IFFI महोत्सव में पहुंचे Akshay बोले- भारत महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा..

भारत का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल IFFI का आयोजन गोवा में हो रहा था. पिछले 9 दिनों से चल रहे इस समारोह में देश दुनिया की हर बड़ी और दिग्गज हस्ती पहुंची. इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म स्टार्स से लेकर फिल्म मेकर्स और इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोग भी शामिल रहे. वहीं Closing सेरेमनी में अक्षय (Akshay) समेत कई स्टार्स पहुंचे. इस दौरान अक्षय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत जल्द ही सुपर पॉवर बनने वाला है. अब उनका यह बयान काफी चर्चा में है.

गौरतलब है कि, गोवा में हर साल आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में देश और दुनिया के फिल्म इंडस्ट्री वाले शिरकत करते हैं. इस दौरान अलग अलग भाषाओं और इंडस्ट्री की फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं. वहीं हर स्टार भी इसमें शामिल होता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला.

Akshay kumar at IFFI closing ceremony

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IFFI के 53वें संस्‍करण में 282 से अधिक फिल्में दिखाई गईं. इसमें हर देश और भाषा की फिल्म शामिल थीं. इस फिल्म महोत्स्व में कई स्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस भी दी और दर्शकों का दिल जीत लिया. साथ ही कई अन्य प्रोग्राम आयोजित हुए. तो उधर क्लोजिन सेरिमनी में पहुंचे अक्षय (Akshay) ने बड़ा बयान दिया.

उन्‍होंने कहा IFFI की ताकत हर साल बढ़ रही है, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह और बड़ा होगा ताकि हम रीजनल कंटेंट का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर सकें. अभिनेता आगे कहते हैं- भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. सबसे ज्यादा फिल्में भारत में बनती हैं. हमारी फिल्में कई भाषाओं में निर्मित होती हैं, ऐसे में अब भारत दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के रूप में जाना जायेगा.

यह भी पढ़ें: IFFI 2022: ‘कश्मीर फाइल्स’ एक प्रपोगैंडा फिल्म है, इसे यहां दिखाना उचित नहीं है- Nadav Lapid

अब अक्षय (Akshay) के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे. उधर कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पूरे क्षेत्र के दर्शकों के लिए सिनेमा की एक बा’री’क दुनिया खोली. हमने फ़्रांस को फोकस देश के रूप में स्वागत करते हुए, फ़्रांस के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्षों को चिह्नित करके और साथ ही भारत ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों का जश्न मनाते हुए अपने कान कंट्री ऑफ़ ऑनर का दर्जा प्राप्त किया.

Leave a Comment