शिवाजी के रोल में Akshay को देख नाराज हुए लोग, कहा- आप कॉमेडी करते ही अच्छे लगते हो यह न करो..

अक्षय कुमार (Akshay) का समय ऐसा लग रहा साथ नहीं दे रहा है. साल 2022 में उनकी बड़ी बड़ी फिल्में महा फ्लॉप साबित हुईं. भारी बजट और शानदार विजुअल के बाद भी फिल्में 50 करोड़ कमाने में भी असफल हुईं. तो वहीं अब उन्होंने शिवाजी महाराज पर बन रही फिल्म का लुक दिखाया जिसको लेकर फिर आलोचना शुरू हो गई. लोग अक्षय का शिवाजी वाला लुक देखकर नाराज हो गए और जमकर सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे.

कई लोग अक्षय (Akshay) को ऐसा रोल न करने की सलाह दे रहे, तो कोई उनकी जगह शरद केलकर को लेने की बात कर रहा. ऐसे में अब देखना होगा कि अक्षय की तरफ से इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है. बहरहाल अभी तो लोग उनके लुक से खफा हैं और बिलकुल पसंद नहीं कर रहे.

Akshay kumar SHivaji Look

बता दें कि, अक्षय पहली बार शिवाजी महाराज (Shivaji Mahraj) का किरदार फिल्म में करने जा रहे हैं. इस तरह के किरदार में अक्षय को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. लेकिन निर्देशक ने ही उनको यह किरदार करने के लिए कहा था. ऐसे में अब फिल्म से शिवाजी बनकर अक्षय ने अपना पहला लुक जारी किया है.

अक्षय कुमार स्टारर Marathi फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ को फेमस डायरेक्टर महेश मांजरेकर बनाने जा रहे हैं. यह एक मराठी फिल्म है जिसे कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वसीम कुरैशी प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

लेकिन जैसे ही अक्षय (Akshay) ने शिवाजी महाराज वाला अपना लुक शेयर किया. उसके बाद से ही उनकी आलोचना शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर अक्षय के खिलाफ जमकर नाराजगी देखने को मिल रही. कोई कह रहा आपसे यह सब न होगा, आप सिर्फ कॉमेडी करो, कोई कह रहा आप कॉमेडी फिल्मों में अच्छे लगते हो, ऐतिहासिक फिल्म न करो.

यह भी पढ़ें: लगातार फिल्में फ्लॉप होने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हो रही गलती और जनता क्यों है नाराज

कई लोगों ने अक्षय की जगह शरद केलकर को लेने की मांग की. जो इससे पहले अजय देवगन की फिल्म ‘तन्हाजी’ में शिवाजी का किरदार अदा कर चुके हैं. लोग तो यह भी कह रहे कि उस समय बल्ब का अविष्कार नहीं हुआ था और अक्षय ने अपने वीडियो में वह भी दिखाया है, इनको इतिहास की समझ ही नहीं, ऐसे रोल इनके लिए नहीं बने हैं. यानि सम्राट पृथ्वीराज के बाद अब एक बार फिर से अक्षय के किरदार का मजाक बन गया है. अब देखना होगा कि मेकर्स इसको देखकर क्या इरादा बदलेंगे या नहीं.

Leave a Comment