न्यूली वेड कपल आलिया और रणबीर की लाइफ में अब एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. जी हां इस बात की जानकारी खुद आलिया ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है, यह खबर सामने आते ही बधाइयों का ता’ता लग गया है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अन्य बड़े दिग्गज देश विदेश से शुभकामनाएं दे रहे हैं.
जी हां आलिया और रणबीर पैरेंट बनने वाले हैं. यह खबर सामने आते भी हर तरफ बस अब इसी की चर्चा शुरू हो गई है. जाहिर है इन दिनों आलिया और रणबीर दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इसी बीच अब यह Good News आलिया ने दी जिसके बाद फैन्स झूम उठे और शुभकामनायें दे रहे हैं. वहीं कई लोग हैरानी जताते हुए कह रहे कि, अभी तो सिर्फ शादी को दो महीने हुए,
गौरतलब है कि, रणबीर कपूर और आलिया ने दो महीने पहले अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी. दोनों की ग्रैंड वेडिंग और इनकी शादी की तस्वीरें खूब सुर्खियों में रहे. ऐसे में शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही प्रेग्नेंसी का ऐलान करने पर कपल के फैंस कुछ ज्यादा ही खुश नजर आ रहे और हर तरफ सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है.

बता दें कि, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में अभिनेत्री हॉस्पिटल के बेड पर लेटी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. वहीं पास में रणबीर कपूर भी बैठे हैं. उनके इस पोस्ट पर लोग बधाइयां दे रहे हैं.
आलिया की मां सोनी राजदान, मौनी रॉय सहित कई लोगों ने खुशी जताई है. बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी. वैसे आलिया और रणबीर के कई फैन्स को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. उन्हें लग रहा है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म ब्र’ह्मा’स्त्र से जुड़ा कोई अपडेट भी हो सकता है.

आलिया ने प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए ऐलान किया है जल्द ही उनका बेबी आने वाला है. इस तस्वीर में आलिया रणबीर कपूर के साथ हॉस्पिटल में दिखाई दे रही हैं. और दोनों डिस्पले में अपने आने वाली बच्चे की झलक देख रहे हैं. इस दौरान आलिया के चेहरे पर बेहद प्यारी सी स्माइल देखने को मिल रही है. अब यह हर तरफ छा गई है और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है.