बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत सुपर स्टार कपल आलिया और रणबीर के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी आई है. यह खबर स्टार्स को भी खुश करने वाली है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल बीते दिन आयोजित हुए फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड दादा साहेब फाल्के में दोनों स्टार्स को सम्मानित किया गया है. बेटी के जन्म के बाद दोनों को एक साथ यह बड़ा सम्मान दिया गया जो काफी दिलचस्प है. अब फैन्स तारीफ करते हुए बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद अब आलिया बॉलीवुड से ज्यादा इस बिजनेस पर देंगी ध्यान, 150 करोड़ की है उनकी कंपनी
आलिया को इस फिल्म के लिए मिला अवार्ड
बता दें कि, दादा साहेब अवार्ड्स में कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे. इस दौरान आलिया की एंट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया था. वह बेहद सिंपल और क्यूट लुक्स में इस फंक्शन में पहुंची जहां पर सबसे पहले उन्होंने पहुंचते ही लेजेंड्री ऐक्ट्रेस रेखा से गले मिला और फिर उनका प्यार हासिल किया. फंक्शन में कई अन्य स्टार्स और फिल्म मेकर्स को भी अवार्ड मिला है.
रेखा ने आलिया को बेहद प्यार से गले लगाया और फिर उनकी तारीफ की. अब यह वीडियो और फोटोज भी काफी चर्चा में हैं. उधर आलिया को उनकी उम्दा एक्टिंग और शानदार फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया. आलिया को ‘गंगूबाई’ फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. जिसके बाद से फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे और शुभकामनायें दे रहे.
यह भी पढ़ें: खुलासा: रणबीर ने बताया सोते समय कैसी अजीब हर’कत करती हैं आलिया, पूरे बेड पर घूम घूम के..
रणबीर को इस फिल्म के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
तो उधर आलिया के पति और सुपरस्टार रणबीर कपूर को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. लेकिन इस फंक्शन में रणबीर नहीं पहुंचे थे जिनकी जगह आलिया ने ही अपने पति का अवार्ड रिसीव किया है. बता दें, रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म में व्यस्त हैं जिसकी वजह से वह इस इवेंट में नहीं शामिल हो पाए थे.