भारत के आगे नतमस्तक हुई चीन की यह दिग्गज कंपनी, अपना पूरा व्यापार समेट लौट गई वापस..

जाहिर है बीते दिनों मोदी सरकार ने चीन पर प्रहार करते हुए एक बड़ा फैसला लिया था. इसके बाद चीन की कई कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं अब चीन की एक दिग्गज कंपनी (Alibaba Close his Office in India) जिसने भारत में कई साल राज करते हुए करोड़ों अरबों रुपये कमाए।

वह अब भारत के आगे नतमस्तक हो गए और भारत सरकार के सख्त फैसले के कारण वापस चीन को रवाना हो गई.

उलटे पैर चीन लौटी यह दिग्गज कम्पनी

चीन की दिग्गज कपनियां में एक एक अलीबाबा (Alibaba Face Backlash In India) को भारत सरकार ने ऐसा झ’टका दिया। जिससे अब वह भारत में अपना कारोबार करने में भी ताकत नहीं जुटा पाई. जी हां हम बात कर रहे हैं अलीबाबा के स्वामित्व वाले UC ब्राउसर की जिसने हाल ही में भारत से अपना पूरा कारोबार समेट (Alibaba Close his Office in India) लिया है. अलीबाबा ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद कर दिया है. अलीबाबा जैसी कंपनी के कारोबार समेटने की वजह भारत सरकार का वह फैसला है जिसमें 59 ची’नी एप बंद कर दिया गया था. इनमें यूसी ब्राउज़र भी शामिल था. ऐसे में अब चीन (China face backlash in India) की इस दिग्गज कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि इससे कई भारतीय लोगों की नौकरियां भी चली गई जो गुरुग्राम और मुंबई ऑफिस में काम कर रहे थे.

Alibaba close his Office in India

बताते चलें कि यूसी ब्राउसर अलीबाबा (Alibaba) के तहत काम करने वाली कंपनी है. ये भारत में गूगल (Google) के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप था. Alibaba दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियों में से एक है जिसके संस्थापक जैक मा (Jack Ma) हैं.

Leave a Comment