National Film Award 2023: अल्लू अर्जुन से लेकर आलिया भट्ट को मिला अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

देश से लेकर विदेशों तक अपना जलवा बिखेरने वाले पुष्पा अल्लू अर्जुन ने अब इतिहास रच दिया है. यह इतिहास नेशनल अवार्ड्स में रचा गया है, जो इससे पहले साउथ या कहें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के किसी अभिनेता ने नहीं किया था. जी हां हाल में सम्पन्न हुए National Film Award में अल्लू अर्जुन से लेकर आलिया भट्ट और कई नए चेहरों ने बाजी मारी है और अपने नाम यह सबसे बड़ा अवार्ड हासिल किया। आइये आपको बताते हैं किसको किस कैटेगरी में अवार्ड मिला है.

पुष्पा फिल्म से देश के हर दर्शक को अपना दीवाना बना चुके अल्लू अर्जुन के नाम सबसे बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. फिल्म में निभाए किरदार से जहाँ अल्लू ने आम इंसान से एकर राजनेता, फिल्म स्टार से लेकर क्रिकेटर और उद्यगपतियों तक के फेवरेट बन चुके अल्लू ने अब नेशनल फिल्म अवार्ड में भी कमाल कर दिया,

दरअसल हाल में हुए National Film Award में अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. यह अल्लू के साथ ही पूरी साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी बात है जो ख़ुशी से झूमने पर मजबूर कर चुकी है. अल्लू के फैन्स जबरदस्त अंदाज में जश्न मना रहे हैं. तो वहीं बॉलीवुड की क्वीन और लेडी सुपरस्टार आलिया भट्ट ने भी बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम कर लिया है.

आलिया को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए मिला है.

अभिनेत्री कृति सैनन को भी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है .

बेस्ट फिल्म की बात करें तो यह अवार्ड- रॉकेटरी को मिला है जिसमे आर माधवन ने एक साइंटिस्ट की भूमिका निभाई थी, यह एक बायोपिक फिल्म थी.

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- इस कैटेगरी में राजामौली की सबसे बड़ी फिल्म RRR को दिया गया है.

बेस्ट म्यूजिक के लिए देवी श्री प्रसाद को मिला है.

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक कैटेगरी में RRR फिल्म के लिए एमएम किरवानी को अवार्ड मिला है.

Leave a Comment