भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कायल हुआ अमेरिका, तारीफ़ में कही यह बड़ी बात..

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) का दुनिया भर में डं’का बजता है. ऐसे में अब दुनिया के सबसे श’क्तिशा’ली देश ने भी भारतीय की सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ में बड़ी बात कही है. एक तरह से अमेरिका भारत की सुरक्षा एजेंसियों (America praise Indian security agencies work) का का’यल हो गया है और उसने जमकर उनके कार्यों की सराहना की है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर अमेरिका ने क्या कहा है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां को आ’तंकवा’द रोकने में महारत हासिल है

गौरतलब है कि, भारत की सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) के काम और उनकी ताकत से दुनिया के सभी देश वाकिफ हैं. इसमें NIA से लेकर RAW और आर्मी से लेकर BSF सब शामिल हैं. वहीं अब देश की सुरक्षा एजेंसियों के कार्यों और पराक्रम की अमेरिका ने भी प्रशंसा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) की जमकर तारीफ की है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने बीते कई सालों में अपनी सी’माओं के भीतर आ’तंकवा’दी ग’तिविधि’यों का पता लगाने और रोकने में महारत हासिल कर ली है जिसका पूरा श्रेय वहां की स’क्षम सु’रक्षा एजेंसियों को जाता है.

Leave a Comment