सुशांत मामले पर गृह मंत्री अमित शाह का आया बयान, मुंबई पुलिस की जांच को लेकर कही बड़ी बात..

सुशांत के फैंस आज भी उनको न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. वहीं सीबीआई की जांच भी अं’तिम चरण में है और एजेंसी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सकती है. तो वहीं अब इस मामले पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah Open Up On Sushant case) का बयान सामने आया है.

जी हां अमित शाह ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कई मु’द्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने सुशांत मामले पर भी प्रतिक्रिया दी और मुंबई पुलिस की जांच पर बड़ा सवाल खड़ा किया।

मुंबई पुलिस की जांच संदे’हास्प’द रही

जी हां इन दिनों जहां बिहार चुनाव को लेकर सिया’सी हल’चल काफी तेज है. तो वहीं बिहार चुनाव में सुशांत का मु’द्दा भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब पहली बार गृह मंत्री (Amit shah Open Up On Sushant case) ने भी इस मामले पर चु’प्पी तो’ड़ी और बड़ी बात कही. दरअसल न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या सुशांत सिंह मामला बिहार चुनाव के लिए बड़ा मु’द्दा बन गया है? इसका जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है कि, यह बिहार चुनाव के लिए बड़ा मु’द्दा है या नहीं है. लेकिन यह मुद्दा सं’दे’हा’स्पद जरूर था. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच चल रही है.

Amit shah on Sushant case

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में सुशांत केस की जांच सही तरीके से होनी ही चाहिए थी. हालांकि, हमने सीबीआई जांच की सि’फा’रिश नहीं की. राज्य सरकार को लगा, परिजनों को लगा तो हमने सीबीआई जांच की मंजूरी दी. सुशांत की जगह कोई भी होता, उसकी न्यायिक जांच होनी ही चाहिए. सीबीआई की जांच में सब साफ हो जाएगा, मैं अभी कुछ टि’प्प’णी नहीं करुंगा.

टीआरपी मामले पर अमित शाह का बड़ा बयान

सुशांत मामले पर बात करने के साथ ही उन्होंने मीडिया ट्रा’यल पर भी बड़ी बात कही. गृहमंत्री (Amit shah on TRP case) ने कहा कहा कि, यह एक दु’र्भा’ग्यपू’र्ण घट’ना थी, लेकिन ऐसी किसी भी घट’ना का मीडिया ट्रा’यल नहीं होना चाहिए.

मीडिया का काम है कि अगर कहीं कुछ ग’लत हो रहा है तो उसे दिखाए। लेकिन टीआरपी के लिए किसी घट’ना को बढ़ाना सही नहीं है. वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बॉलीवुड में ड्र’ग्स मामले पर क्या बोले गृह मंत्री

अमित शाह ने इस इंटरव्यू में राजनीति के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में चल रही उठा प’टक पर भी बड़ी बात कही. बॉलीवुड में ड्र’ग्स के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि ड्र’ग्स का मुद्दा सिर्फ बॉलीवुड तक ही सी’मित नहीं है. यह बेहद ही खत’र’नाक है और इसे जल्दी समा’प्त करने की आवश्यकता है. पिछले डेढ़-दो सालों में हमने इस पर काफी कठो’र कदम उठाए, नतीजे भी मिले.

Amit shah found Corona Positive

लेकिन एक बात हम साफ कर दें कि इससे जुड़े लोगों को काफी दि’क्क’ते होंगी. हम इं’फास्ट्र’क्चर बदल रहे हैं, कानूनी पावर भी दे रहे हैं. जहां तक बॉलीवुड का सवाल है, वह तो NCB की जांच में जल्द सामने आएगा. ड्र’ग्स केस में कोई भी शामिल हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

लंदन के लोगों ने पीएम मोदी से लगाई सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार

देश में पिछले लम्बे समय से फैंस आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं देश के बाहर अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया में भी सुशांत के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब लंदन (NIR in London raise Voice for Sushant) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमे लोग पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

सुशांत की बहन श्वेता द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप में साफ देख सकते हैं कि, लोग हाथों में बैनर लिए हुए हैं. उसमे लिखा है- लंदन के एनआरआई पीएम मोदी से यह अपील करते हैं की- सुशांत के ह’त्या’रों को अ’रे’स्ट किया जाए. वहीं एक युवती हाथ में लाउड स्पीकर लिए जोर जोर से अनाउंस भी करती नजर आ रही है. यही नहीं लोगों ने सुशांत के लिए एक कार रैली भी निकाली.

भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार उठा रही थीं आवाज

सुशांत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह सुशांत के फैन्स को अपनी ए’क्स’टें’डेड फैमिली मानती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें. अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है.

Leave a Comment