टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित क्विज शो KBC का नया सीजन 14 शुरू होने जा रहा है. हाल ही में इस शो का एक इवेंट आयोजित हुआ था जिसमे अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे. इस शो के शुरू होने से पहले मेकर्स ने यह इवेंट रखा था जिसमे सारी जानकारी साझा की गई. तो वहीं इस बीच अमिताभ बच्चन ने इस शो को लगातार इतने सालों से होस्ट करने पर अपना एक्सीपिरियंस शेयर किया है.
उन्होंने कहा कि जब भी मैं चेयर पर बैठने जाता हूं तो इस दौरान बहुत डर लगता है. जाहिर है अमिताभ इस शो को काफी लंबे समय से होस्ट करते आये हैं. अब नया सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर दर्शक भी काफी बेताब हैं.

अब हाल ही में KBC-14 के सेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि जब वे KBC के सेट पर आते हैं. तो बहुत नर्वस हो जाते हैं और डर भी जाते हैं. इतना ही नहीं बिग बी ने यह भी बताया कि वे हर बार शो के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं.
दरअसल इवेंट के दौरना जब पत्रकारों ने अमिताभ से जब सवाल पूछा कि हर साल KBC शो होस्ट क्यों करते हैं ? इसके जवाब में अमिताभ ने बताया कि वे शो को होस्ट करना लगातार क्यों जारी रख रहे हैं. उन्होंने कहा, “जो लोग यहां सेट पर आते हैं.
वही हैं, जो मुझे सेट पर वापस खीं’च लाते हैं, मैं स्टेज पर आता हूं तो जिस तरह से वे मेरा स्वागत करते हैं, और जिस तरह से वे हॉ’ट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं. यही वजह है कि मैं हर सीजन में वापसी करता हूं.”
वहीं आगे शो के लिए अपनी तैयारियों के बा’रे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा, “जब मैं सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कां’प जाते हैं. वह कहते हैं- मैं सोचता हूं कि ऐसा कर पाऊंगा या नहीं, यह सब कैसे होगा? हर दिन मुझे ड’र लगता है, यह सोचकर कि मेरा व्यवहार कैसे रहेगा.

हालांकि, जब मैं यहां फैंस को देखता हूं, तो मुझे मोटिवेशन मिलता है. जब भी मैं सेट पर आता हूं तो सबसे पहले मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं, अब बच्चन का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देते नजर आ रहे.
उधर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, KBC का 14वां सीजन 7 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है. 2013 में 7वें सीजन के बाद से शो की विनिंग प्राइज 7 करोड़ रुपए रही है.
हालांकि, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए शो के अपकमिंग सीजन में विनिंग प्राइज को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपए कर दिया गया है. साथ ही नए एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकते हैं.