South Vs Bollywood Debate पर पहली बार खुलकर बोले Amitabh Bachchan, कहा- वो लोग हमारी फिल्म की कॉपी..

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब पहली बार उस मुद्दे पर खुलकर बोला है जो कुछ साल से काफी चर्चा में था. जी हां हाल में एक कॉलेज के फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अमिताभ से साऊथ और बॉलीवुड वाली डिबेट पर सवाल किया गया. इस दौरान उन्होंने खुलकर बोला और कहा यह तुलना करना और कहना उनकी अच्छी चचल रही हमारी नहीं, यह एकदम गलत है. आइये बताते हैं अमिताभ ने क्या क्या कहा है.

South Vs Bollywood डिबेट पर क्या बोले अमिताभ?

साल 2021 और 22 में साऊथ और बॉलीवुड को लेकर जबरदस्त डिबेट देखने को मिली थी. यह नैरेटिव चलाया जा रहा था की बॉलीवुड फ़िल्में उतना अच्छा नहीं कर पा रही, जितना साऊथ की फिल्म कर रही हैं. इसके बाद 2023 में एक के बाद एक ताबड़तोड़ फिल्म आई और सबके मुँह बंद हो गए. अब इस मुद्दे पर महानायक ने भी पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

अमिताभ ने कहा- यह कहना और तुलना करना बिलकुल गलत है. क्योंकि हमारी ही फिल्मों की कॉपी साऊथ में बनती रही हैं. शोले से लेकर एंग्री यंग मैन समेत कई अन्य फिल्मों को बदलकर और नए अंदाज में साऊथ में बनाया गया है. वहीं हमारी और उनकी दोनों की फ़िल्में काफी अच्छा कर रही हैं. इस बीच तमिल और मलयालम सिनेमा ने काफी अच्छा किया इसमें कोई शक नहीं. लेकिन यह कहना बॉलीवुड फिल्म नहीं कमाल कर रही वह गलत है.

यह भी पढ़ें: जब करोड़ों के कर्ज तले दब गए थे सदी के महानायक, जाने फिर किसने की थी मदद और क्या था मामला

इंडस्ट्री पर ऊँगली उठाना गलत बात

अमिताभ ने सिम्बॉयसि में फिल्म इंस्टीट्यूट के बच्चों के सामने खुलकर बात रखी. उन्होंने कहा- आज समय बदल गया है सब कच टेक्नोलॉजी करती है. पहले फिल्मों में एक दो बार ही रीटेक कर पाते थे. अब तो कई कई बार हो जाता है. साथ ही नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से हम फिल्म बना रहे हैं. किसी भी इंडट्री पर ऊँगली उठाना गलत है. वो लोग भी हमारी फिल्म को देखकर अपनी बनाते हैं. सभी अच्छा कर रहे हैं और दर्शक एन्जॉय कर रहे. ऊपर नीचे तो लगा रहता है.

Leave a Comment