KIFF 2022 में Amitabh का बड़ा बयान, बोले- आज बोलने की आजादी पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं और..

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh) वैसे तो सामाजिक मुद्दों पर कम बोलते नजर आते हैं. लेकिन हाल में कोलकाता में आयोजित एक फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने खुलकर सिनेमा और ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ पर बात की है. वहीं अब उनका बयान काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. तो उधर इस फेस्टिवल में शाहरुख ने भी बड़ी बात कही और नफ’रत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. तो उधर अमिताभ का अभिव्यक्ति की आजादी वाला बयान भी चर्चा में है.

आपको बता दें कि, 15 दिसंबर को कोलकाता में फिल्म फेस्टिवल (Kokata FIlm Festival) का आयोजन हुआ. इस फेस्टिवल में कई बड़े दिग्गज पहुंचे थे. सभी का स्वागत हुआ और उसके बाद जनता के बीच सभी कलाकारों ने अपनी अपनी बात रखी. इस दौरान अमिताभ (Amitabh) ने अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बड़ी बात कही.

Amitabh on Freedom of Expression at KIFF

दरअसल अमिताभ ने इस फिल्म फेस्टिवल (Kolkata Film Festival Inauguration) के उद्घाटन समारोह में सिनेमा और सेंसरशिप पर बात की. उन्होंने कहा, “1952 के सिनेमैटोग्राफ एक्ट ने सेंसरशिप की संरचना को निर्धारित किया, क्योंकि यह आज फिल्म प्रमाणन बोर्ड (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) द्वारा कायम है.

लेकिन अब भी देवियों और सज्जनों ‘नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिस पर मुझे यकीन है कि मंच पर मौजूद मेरे सहयोगी सहमत होंगे.” यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, आज भी जब सिनेमा की बात आती है, तो लोग अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठा देते हैं.

shahrukh touch amitabh feet

इस इवेंट के दौरान कई खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिले हैं जिसकी काफी चर्चा हो रही है. एक वह पल भी जब शाहरुख ने अमिताभ के पैर छुए और फिर महानायक ने उन्हें गले लगा लिया. बता दें कि इस इवेंट में अमिताभ के साथ जया बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई कलाकार मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर फैंस के न आने से दुखी हुए अमिताभ? कम हुआ जलवा..टेंसन में अब करने लगे ऐसा काम

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बॉलीवुड के कलाकारों को जॉइन किया. बनर्जी ने कहा है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh) भारत रत्न हैं, इसलिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. जिस पर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं हैं. कई लोग अमिताभ के बयान का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. तो कई अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. बहरहाल अब यह बयान काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं और लगातार लोग इसपर अपनी बात रख रहे.

Leave a Comment