बॉलीवुड के बादशाह इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. उनकी कई फिल्मों का एक के बाद एक एलान हो रहा है. करीब 4 साल बाद शाहरुख वापसी करने जा रहे हैं जोकि काफी शानदार होने जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक और फिल्म का अपडेट सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि, उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. जी हां इस फिल्म से जुडी जानकारी सामने आते ही अब हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है.
जाहिर है शाहरुख की अब तक 3 बड़ी फिल्मों का एलान हो चुका है. इसमें ‘पठान, जवान और दुनकी’ शामिल हैं. इसी कड़ी में अब एक और नई फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है, इस बात का इशारा खुद फिल्म के राइटर ने फराहन अख्तर ने किया है.

जाहिर है अब तक शाहरुख़ और अमिताभ एक साथ किसी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आये हैं, कई सालों पहले ‘कभी खुशी कभी गम’ और एक दो अन्य फिल्मों में कैमियो रोल में दिखे थे. लेकिन अब जिस फिल्म का एलान हुआ है उसमे दोनों की मुख्य भूमिका होने वाली है.
जी हां यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि बहुचर्चित फिल्म ‘डॉ’न’ का तीसरा सीक्वेल है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह सब्जेक्ट फरहान की फिल्म मेकिंग कंपनी के करीब है. ऐसी खबरें हैं कि, टीम पिछले कुछ समय से Movie पर विचार कर रही है, लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट न मिलने की वजह से हम उसे बार-बार छोड़ देते हैं.

शाहरुख़ अमिताभ साथ मिलकर देंगे बड़ी फिल्म?
हालांकि अब इसमें अपडेट सामने आया है कि, अब टीम को आखिरकार एक ऐसा सब्जेक्ट मिल गया है, जो रोमां’चक है और फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाएगा.’ दिलचस्प बात यह है कि इसमें शाहरुख़ के साथ ही अमिताभ बच्चन भी इसमें आ गए हैं.
जाहिर है इस सीरीज का पहला पार्ट तो महानायक ने ही किया था और दूसरे में शाहरुख मुख्य भूमिका में थे. वहीं अब तीसरे पार्ट में दोनों दिग्गज एक साथ आने जा रहे हैं.
‘डॉ’न 3’ में रणवीर सिंह की भी एंट्री हो सकती है
दिलचसो बात यह है कि महानायक अमिताभ और शाहरुख़ के साथ ही इससमे यंग जनरेशन के स्टार रणवीर सिंह की भी एंट्री हो सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो ‘फरहान ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है, पिछली कुछ कोशिशों से इस बार का आइडिया अलग और कमाल का है. एक बार स्क्रीनप्ले लॉ’क हो जाए फिर वो शाहरुख को कहानी सुनाएंगे.

इस बार फिल्म में रणवीर सिंह भी मेकर्स की लिस्ट में हैं. ऐसे में अगर अब यह स्टार का’स्ट तय होती है तो जाहिर है यह फिल्म सबसे धां’सू साबित होगी. बहरहाल अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा उसके बाद ही सब कुछ क्लियर हो पायेगा.